उत्तर प्रदेश: 3 दिवसीय 'मैंगो फूड फेस्टिवल' का आयोजन 19 जुलाई से, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा करेंगे उद्घाटन
आम (Photo Credits: Pixabay)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग (Uttar Pradesh Tourism Department) एवं पर्यटन निगम द्वारा आम से निर्मित विभिन्न प्रकार के शाकाहारी एवं मांसाहारी व्यंजनों को पर्यटकों और जनमानस को रूबरू कराने हेतु पर्यटन भवन में तीन दिवसीय ‘‘मैंगो फूड फेस्टिवल’’ (Mango Food Festival) का आयोजन किया जा रहा है. मैंगो फूड फेस्टिवल के आयोजन से प्रदेश में आम उत्पादकों/व्यवसाईयों को प्रोत्साहित करते हुये उनका संवर्धन किया जा सकेगा.

गुरुवार शाम अपर मुख्य सचिव एवं महानिदेशक पर्यटन अवनीश कुमार अवस्थी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रदेश में वृहद स्तर पर विभिन्न प्रजातियों के आम की पैदावार होती है. जनपद लखनऊ के मलिहाबाद के आम की विभिन्न प्रजातियों विशेष रूप से मलिहाबादी दशहरी, चौसा, सफेदा आदि आम देश-विदेश में विश्व विख्यात है, जिनका बड़े स्तर पर निर्यात भी किया जाता है. यह भी पढ़ें: फलों के साथ सेहत का राजा भी है आम, इसके सेवन से होते हैं ये कमाल के फायदे

उन्होंने बताया कि ‘‘मैंगो फूड फेस्टिवल’’ दिनांक-19, 20 एवं 21 जुलाई को पर्यटन भवन परिषद् में आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Deputy Chief Minister Dinesh Sharma) शुक्रवार शाम करेंगे.