UP: बहादुर बेटे की जाबाजी, बदमाशों से मां को बचाने के लिए डंडा लेकर टूट पड़ा किशोर, जान बचाकर भागना पड़ा
यूपी के बागपत में खेकड़ा नगर के मोहल्ला मुंडाला में शनिवार की दोपहर अचानक से दो नकाबपोश बदमाश कपड़ा व्यापारी के घर में घुस गए. घर में मौजूद व्यापारी की पत्नी कुछ समझ पाती की उन्होंने महिला को बंधक बनाकर लूटपाट शुरू की
लखनऊ: यूपी के बागपत में खेकड़ा नगर के मोहल्ला मुंडाला में शनिवार की दोपहर अचानक से दो नकाबपोश बदमाश कपड़ा व्यापारी के घर में घुस गए. घर में मौजूद व्यापारी की पत्नी कुछ समझ पाती की उन्होंने महिला को बंधक बनाकर लूटपाट शुरू की. मां को डरी सहमी देख व्यापारी का किशोर पुत्र डंडा लेकर बदमाशों पर टूट पड़ा. इससे दोनों बदमाश डर गए और किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकले. नकाबपोश बदमाश वहां से जरूर भागने में कामयाब हुए हैं. लेकिन वहां से भागते समय दोनों बदमाशों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
बागपत के मोहल्ला मुंडाला में रहने वाले कपड़ा व्यपारी अतुल रूहेला (Atul Ruhela) की बाजार में कपडे़ की दुकान है. शनिवार की सुबह वह दुकान पर चला गया. घर में अकेले उसकी पत्नी रजनी और 15 वर्षीय पुत्र सार्थक ही थे. दोपहर के करीब एक बजे दो नकाबपोश बदमाश उनके घर मेंघुस गए और लूटपाट शरू कर दी. व्यापारी की पत्नी ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया.
इस बीच बे लूट पाट करना शुरू कर दिए. मां को एक कमरे में बंद करने के बाद इस बीच मां डरी सहमी रही. बेटे सार्थक को मां की बेबसी देखी नहीं गई. उसने घर में पड़े डंडे को लेकर बदमाशों पर टूट पड़ा और शोर मचाना शुरू कर दिया. किशोर का साहस देख बदमाश डर गए उन्हें लगा कि वे पकड़े जायेंगे और वहां से दोनों ने अपनी जान बचाकर भाग निकले.
सीसीटीवी की मदद से पुलिस तलाश में जुटी
बदमाशों के भागने के बाद बी ने इसकी सूचना पिता को दी. इसके बाद लड़के के पिता ने कोतवाली में इसके बाद शिकायत की. शिकायत के बाद सीओ विजय चौधरी का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों की पहचान की जा रही है. जिन्हें जल्द ही गिरफतार कर लिया जाएगा.