Sikandrabad Cylinder Blast: यूपी के सिकंदराबाद में घर में सिलेंडर ब्लास्ट, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत; VIDEO
यूपी के बुलंदशहर के सिकंदराबाद में में बीती रात बड़ा हादसा हो गया. यहां एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक ही परिवार को 6 लोगों की मौत हो गई.
Sikandrabad Cylinder Blast: यूपी के बुलंदशहर के सिकंदराबाद में में बीती रात बड़ा हादसा हो गया. यहां एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक ही परिवार को 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में करीब दस लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानकरी के अनुसार धमाका इतना तेज था कि मकान पूरी तरह से धरासाई हो गया. जिसमें लोग दब गए. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंची और कई घंटों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मलबे से लोगों को निकाला गया. लेकिन निकाले गए लोगों ने 6 लोगों की जाना जा चुकी थी.
बुलंदशहर सिटी मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश पार्यदर्शी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिला अस्पताल में कुल 6 शव पोस्टमार्टम के लिए आए हैं, जिनमें 3 पुरुष और 3 महिला शव हैं. ये सिकंदराबाद ब्लास्ट में जान गंवाने वाले पीड़ितहैं. ब्लास्ट के बाद का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि घर पूरी तरह से धरासाई हो गया है. यह भी पढ़े: Gas Cylinder Blast Video: किचन में काम करते समय धमाके के साथ फटा गैस सिलेंडर, महिला की बची जान
सिकंदराबाद सिलेंडर ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत
ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत:
घर में 18-19 लोग रहते थे:
इससे हादसे को लेकर जिले के डीएम चंद्र प्रकाश सिंह (DM Chanra Prakash) ने बताया कि इस घर में 18-19 लोग रहते थे. राहत एवं बचाव टीम ने मलबे से आठ लोगों को निकाला जिनकी हालत गंभीर है. इस हादसे में एक बच्ची समेत दो महिलाएं और तीन पुरुषों की मौत हुई है.
हादसा साढ़े आठ बजे के बाद हुआ:
स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार ये दर्दनाक हादसा सिकंदराबाद में आशापुरी कॉलोनी में रात क़रीब साढ़े आठ से नौ बजे के बीच हुआ. हालांकि अब ये साफ नहीं हो पाया है कि ये सिलेंडर घरेलू एलपीजी सिलेंडर था या ऑक्सीजन का.