लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिला भदोही (Bhadohi) में शनिवार सुबह बच्चों को लेकर स्कूल (School ) जा रही वैन में लगे गैस सिलेंडर में आग लग गई. जिसके बाद वैन में सवार स्कूली बच्चों की चीख-पुकार शुरू हो गई. आग लगने के बाद लोगों ने किसी तरह से बच्चों को गाड़ी से निकाला. लेकिन इस हादसे में 14 बच्चे आग की चपेट में आने से झुलस गए. इनमें 20 से 70 फीसदी तक झुलसे 13 बच्चों को वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर लोगों का इलाज चल रहा है. इन बच्चों में आठ बच्चों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
प्राप्त जानकरी के अनुसार ज्ञानपुर नगर में नथई पुर रोड पर गोसाईं बाजार निवासी सुशील कुमार नाम का युवक किराए के मकान में एससी कान्वेंट स्कूल नाम से स्कूल चलाता है. जो कि स्कूल की मान्यता नहीं फिर भी स्कूल चलाया जा रहा है. ऐसा बताया जाता है कि नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए कोचिंग की आड़ में पांचवीं तक कक्षाएं भी संचालित हो रहीं थीं. इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को एक मारुति वैन से लाया जाता था. यह भी पढ़े: मुंबई: कमला मिल्स कंपाउंड के पास निर्माणाधीन इमारत में लगी आग, राहत और बचाव कार्य जारी
शनिवार को वैन का चालक बच्चों को लेने ही गया था. वह शिवरामपुर, सरपतहा आदि गांवों के बच्चों को लेने के बाद गाड़ी खड़ी करके गांव के ही एक बच्चे को लेने गया था. इसी बीच रसोई गैस सिलेंडर से संचालित वैन में गैस रिसाव होने लगा और गाड़ी में आग लग गई. जिसके बाद बच्चों में चीख पुकार शुरू हो गई. जिसके बाद गांव के लोगों ने चालक के आने तक किसी तरह से गेट का तरवाजा तोड़कर बच्चों को अन्दर से निकाला. लेकिन वैन से निकालते- निकालते 14 बच्चे आग की लपेट में आने से घायल हो गए.
इस घटना के बाद ग्रामीण लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घायल बच्चों को वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में इलाज के लिए भेजा. वहीं इस घटना के बाद वैन चालक गिरफ्तारी की डर से फरार हो गया है. पुलिस चालक के खिलाफ रसोई गैस सिलेंडर से संचालित वैन चलाने को लेकर मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.