रायबरेली जेल से 2 और वीडियो आये सामने, कैदियों ने लगाये गंभीर आरोप

रायबरेली जिला कारागार में बंद अपराधियों द्वारा बाहर से शराब मंगाने और जेलर को रिश्वत देने का हिसाब-किताब बताये जाने का वीडियो वायरल होने के बाद इसी जेल के दो और फुटेज सामने आये हैं......

रायबरेली जेल से 2 और वीडियो आये सामने, कैदियों ने लगाये गंभीर आरोप
(Photo Credits: Facebook)

लखनऊ: रायबरेली ( Raebareli) जिला कारागार (Jail) में बंद अपराधियों द्वारा बाहर से शराब (Alcohol) मंगाने और जेलर को रिश्वत देने का हिसाब-किताब बताये जाने का वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद इसी जेल के दो और फुटेज सामने आये हैं. इनमें कैदियों ने जेलकर्मियों और राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force) (एसटीएफ) के अधिकारियों से जान का खतरा बताया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इन दो नये वीडियो में से एक में अंशु दीक्षित नामक एक कैदी ने आरोप लगाया है कि उसे तथा उसके दो साथी बंदियों सोहराब खां (Sohrab Khan) और डी. एस. सिंह (D. S. Singh) को जेल के अधिकारियों और एसटीएफ के अफसरों से जान का खतरा है.

यह वीडियो रायबरेली जेल में ही कुछ कैदियों द्वारा किसी को फोन करके बाहर से शराब मंगाये जाने और जेलर को रिश्वत देने का हिसाब-किताब बताये जाने का वीडियो वायरल होने के मद्देनजर मुख्य जेल अधीक्षक समेत छह जेल अफसरों को निलंबित किये जाने के एक दिन बाद सामने आया है.

दीक्षित ने कथित रूप से जान का खतरा पैदा करने वाले कुछ अफसरों के नाम लेते हुए कहा कि अगर उसकी और उसके साथियों की हत्या हो जाती है तो इन्हीं अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिये.

यह भी पढ़ें:  यूपी: अय्याशी का अड्डा बनी रायबरेली जेल, खुलेआम चल रही थी शराब-चिकन पार्टी, मांगे जा रहें थे रंगदारी, Video हुआ वायरल

एक अन्य वीडियो में दीक्षित (Dixit) और उसके एक साथी कैदी ने जेल में खराब गुणवत्ता वाला भोजन दिये जाने और जेल के अंदर ही कुछ खास कैदियों के लिये समानान्तर कैंटीन चलाये जाने के आरोप लगाये.


संबंधित खबरें

Bihar Sharif Video: बिहार शरीफ में कोचिंग क्लास के शिक्षक की दरिंदगी! गंदी गालियां देते हुए क्लास में सैंकड़ों छात्रों के सामने छात्र की डंडे से की पिटाई

Khal Nayak 2 Confirmed: संजय दत्त और माधुरी दीक्षित फिर निभाएंगे अपने आइकॉनिक रोल्स, सुभाष घई ने पूरी की स्क्रिप्ट

VIDEO: गोंडा BJP जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप उर्फ ​​'बम-बम' का अश्लील वीडियो वायरल, महिला कार्यकर्ता को 'CPR' देते आ रहे नजर; जानिए अपनी सफाई में क्या कहा?

Virat Anushka Ayodhya Video: अयोध्या पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, हनुमानगढ़ी और रामलला के किए दर्शन, वीडियो वायरल

\