CM योगी के फ्लीट ड्राइवर पर भड़के मंत्री सतीश महाना, पुलिस वाले ने पैरों पर गिरकर मांगी माफी Video हुआ वायरल

इस ड्राइवर की गलती सिर्फ इतना है कि उसकी गाड़ी उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की कार से हल्की सी छू गई थी. इस बात पर मंत्री महाना पुलिसकर्मी पर नाराज हो गए और उसको खरी खोटी सुनाने लगे. ऐसे में नौकरी जाने के डर से ड्राइवर महाना का पैर छु कर गलती मंगनी पड़ी.

मंत्री सतीश महाना का पैर छूकर गलती मांगता पुलिसकर्मी (Photo credit: ANI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश से हैरान कर देने वाला एक ऐसा वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी मंत्री सतीश महाना के पैर छू रहा है. पैर छूने वाला पुलिसकर्मी सीएम योगी आदित्यनाथ के काफिले का वाहन चलाने वाला पुलिसकर्मी है. इस ड्राइवर की गलती सिर्फ इतना है कि उसकी गाड़ी उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की कार से हल्की सी छू गई थी. इस बात पर मंत्री महाना पुलिसकर्मी पर नाराज हो गए और उसको खरी खोटी सुनाने लगे. ऐसे में उसकी नौकरी जाने के डर से उसने महाना का पैर छूकर गलती मांगनी पड़ी.

दरसअल सोमवार को कानपुर के मोतीझील के लाजपत भवन में भारतीय जनता युवा मोर्चा की कार्य समिति का आयोजन किया गया था. इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे. सीएम के पहुंचने के कुछ ही देर बाद वहां उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री सतीश महाना भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. घटना के बारे में जो बताया जा रहा है उसके मुताबिक़ लाजपत भवन के पास कई गाड़ियां खड़ी थीं और वहां पार्किंग की जगह नहीं मिल रही थी. इसी बीच वहां मंत्री सतीश महाना की कार से सीएम योगी के काफिले की एक कार जा टकराई. जिस बात को लेकर वे ड्राइवर पर आग बबूला हो गए. यह  भी पढ़े: CM योगी ने कहा- पुलिस बल में 2019 के अंत तक दूर हो जाएगी सिपाहियों की कमी

वहीं इस घटना के बाद ड्राइवर की नौकरी ना चली गए. वह डर कर गाड़ी से तुरंत उतर कर मंत्री सतीश महाना के पैरों पर झुक कर माफ़ी मांगना लगा. जो कि वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बताया भी कि गाड़ी सीएम के काफिले की है. इसके बाद भी वे ड्राइवर पर भड़काते रहे. जिसके कुछ समय बाद उनका गुस्सा शांत हुआ.

Share Now

\