उत्तर प्रदेश: CAA के विरोध प्रदर्शन के बीच कार्रवाई करने पहुंची पुलिस ने जब्त किए प्रदर्शनकारियों के कंबल, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #कम्बल_चोर_यूपी_पुलिस

लखनऊ के घंटाघर के पास सीएए का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पहुंची पुलिस ने उनके खाने के सामान सहित कंबल भी जब्त कर लिए. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से ट्विटर पर #कम्बल_चोर_यूपी_पुलिस ट्रेंड करने लगा है, जिस पर ट्विटर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ कंबल चोर यूपी पुलिस (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ: देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन (CAA Protest) का सिलसिला जारी है. उत्तर प्रदेश में भी सीएए के खिलाफ विरोध किया जा रहा है. वहीं लखनऊ (Lucknow) के घंटाघर (Ghantaghar) में विरोध प्रदर्शन के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई से खलबली मच गई है. दरअसल, घंटाघर के पास सीएए का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पहुंची पुलिस ने उनके खाने के सामान सहित कंबल (Blankets) भी जब्त कर लिए. यहां भारी तादात में महिला प्रदर्शनकारियों की भीड़ जमा थी और उनके साथ पुरुष प्रदर्शनकारी भी शामिल थे, लेकिन शनिवार को प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यूपी पुलिस ने पुरुष प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ दिया और उनके पास से खाने के सामान और कंबल जब्त कर लिए.

यूपी पुलिस की इस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. प्रदर्शनकारियों के कंबल जब्त किए जाने के वीडियो के साथ कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, जिनमें पुलिसकर्मी कंबल ले जाते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से ट्विटर पर #कम्बल_चोर_यूपी_पुलिस (Kambal Chor UP Police) ट्रेंड करने लगा है, जिस पर ट्विटर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने कहा- सीएए का विरोध करने वालों पर सरकार ने कराया हमला

देखें ट्विटर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं- 

प्रदर्शनकारियों से छीन लिए कंबल-

यूपी पुलिस का कायर कदम-

लखनऊ की महिलाओं से डर गई यूपी सरकार-

देश की सबसे खराब पुलिस है यूपी पुलिस-

अपने पद की गरिमा तो रखे ये पुलिस-

ये तो चिंदीचोरी है-

गौरतलब है कि प्रदर्शनकारियों के कंबल जब्त किए जाने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर यूपी पुलिस को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. ट्विटर यूजर्स ने #कम्बल_चोर_यूपी_पुलिस के जरिए उत्तर प्रदेश पुलिस की इस कार्रवाई की आलोचना की है.

Share Now

\