UP: सीतापुर में शादी समारोह में खाने वाले 40 से ज्यादा लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार, सभी की हालत स्थिर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) जिले से बड़ी खबर मिली है. जहां एक कार्यक्रम में भोजन करने के बाद 40 से अधिक लोगों की तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. सभी लोग खतरे से बाहर हैं और उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है. पाकुड़ में विषाक्त भोजन के चलते तीन बच्चों की मौत, माता-पिता गंभीर

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में संदिग्ध रूप से विषाक्त भोजन खाने के कारण 40 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि जिले के महमूदाबाद (Mahmudabad) में एक कार्यक्रम में खाना खाने के बाद लगभग 40-50 लोग बीमार हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया हैं." बताया जा रहा है कि सीतापुर के महमूदाबाद शहर में शादी समारोह (Wedding Function) में भोजन करने के बाद लोगों को फूड पॉइजनिंग (Food Poisoning) हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. पीड़ितों का इलाज कर रहे एक डॉक्टर ने बताया कि सभी का इलाज चल रहा है. फिलहाल सभी मरीज खतरे से बाहर है.

बीते रविवार को ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में एक शादी समारोह में विषाक्त भोजन खाने से करीब 100 लोग बीमार पड़ गए. पुलिस ने बताया कि मतिया गांव के लोगों ने शनिवार रात को इस शादी समारोह में भाग लिया था. जिले के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इन लोगों ने रविवार तड़के उल्टी, पेट दर्द और मतली की शिकायत की. उन्होंने कहा कि यह विभाक्त भोजन के सेवन का मामला है क्योंकि करीब 100 लोगों में एक जैसे लक्षण थे.