लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ (Mau) में समाजवादी पार्टी (SP) के नेता बिजली यादव (Bijli Yadav) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मोहम्मदाबाद इलाके में एसपी नेता बिजली यादव को अज्ञात हमलावरों ने रविवार को गोली मार दी. हत्यारे वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. मौके पर पुलिस पहुंच गई मामले की जांच कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वारदात उस वक्त हुई जब बिजली यादव सुबह घर से टहलने के लिए निकले थे. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक बिजली यादव सुबह वॉक पर निकले थे. इसी दौरान हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. बिजली यादव के जानने वालों का मानना है कि हत्या के पीछे राजनीतिक रंजिश हो सकती है.
SP नेता बिजली यादव की गोली मारकर हत्या-
Mau: Samajwadi Party leader Bijli Yadav shot dead in Muhammadabad. Police at the spot.
— ANI UP (@ANINewsUP) January 12, 2020
पुलिस और जांचकर्ता अपराधियों की पहचान में जुटे हैं. घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र में उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सबूत जुटाने की कोशिशें जारी है. मऊ क्षेत्र, जहां आज एसपी नेता बिजली यादव की हत्या हुई उसका प्रतिनिधित्व बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के नेता मुख्तार अंसारी करते हैं.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: कोर्टरूम के अंदर हत्या मामले में 18 पुलिसकर्मी निलंबित.
समाजवादी पार्टी में पिछले सात महीनों में यह तीसरा मर्डर है. इससे पहले पार्टी लालजी यादव और रामटेक कटारिया को खो चुकी है. जौनपुर जिले के ख्वाजा सराय इलाके में लाल जी यादव की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी तो वहीं गौतम बौद्ध नगर के दादरी इलाके में रामटेक कटारिया को बदमाशों ने गोलियों से निशाना बनाया था.