Uttar Pradesh: 52 साल बाद अपने गांव वापस लौटा शख्स, मां की डांट से नाराज होकर 17 वर्ष की उम्र में घर से हुआ था गायब
52 साल बाद घर वापस लौटा शख्स (Photo Credits: Twitter)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) के बिलारी कोतवाली के तेवरखास गांव (Tevarkhas village) के रहने वाले जाहिद खान (Zahid Khan) ने महज 17 साल की उम्र में अपनी मां की डांट के बाद घर छोड़ दिया था. कम उम्र में घर से भागकर करीब 52 साल तक वो सड़कों पर ही रहे और अब जाकर 52 साल बाद परिजनों के लंबे प्रयास से वह वृद्धावस्था में अपने घर वापस लौटे हैं. जाहिद के परिवार वाले उनके लौटने से जहां बेहद खुश हैं, वहीं मोहल्ले में ईद जैसा माहौल है. बताया जाता है कि जाहिद खान ने वार्षिक परीक्षा में दो बार फेल होने पर मां की डांट के बाद घर छोड़ दिया था. जाहिद जब वापस लौटे तो उनके परिवार के सदस्य, ग्रामीण और रिश्तेदार तेवरखास गांव में उनके घर उनसे मिलने पहुंचे. उनकी वापसी से उनके गांव में जश्न जैसा माहौल है.

देखें  वीडियो-