UP: होटल में खाने के लिए शख्स ने मांगा नॉन वेज भोजन, नहीं मिलने पर चला दी गोली
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद में मामूली बात पर होटल में फायरिंग कर दिया. इस फायरिंग में होटल का मालिक तो बच गया. लेकिन पास में खड़े उसका रिश्तेदार के पैर में गोली लगने के बाद वह जख्मी हो गया
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले (Bulandshahr) के सिकंदराबाद (Secunderabad) में मामूली बात पर होटल में फायरिंग कर दिया. इस फायरिंग में होटल का मालिक तो बच गया. लेकिन पास में खड़े उसका रिश्तेदार के पैर में गोली लगने के बाद वह जख्मी हो गया. जिसका पास के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. यह भी पढ़े: फाइव स्टार होटल में बंदूक लहराने वाले आशीष पांडे की बेल अर्जी खारिज, कोर्ट ने सोमवार तक न्यायिक हिरासत में भेजा
वरदाता को लेकर सिकंदराबाद के डीएसपी सुरेश कुमार (Suresh Kumar)ने बताया कि कस्बे में अब्दुल वाहिद नाम के एक व्यक्ति का होटल है. रविवार को एक आदमी उसके होटल में पहुंचा और मांसाहारी खाना मांगा. वाहिद ने कहा कि उसके यहां मांसाहारी खाना नहीं है. अगर उसे कुछ खाना है तो जो उपलब्ध है, उन्हीं में से वह भोजन आर्डर कर दे, इससे वह व्यक्ति नाराज हो गया और वहां से चला गया.
डीएसपी सुरेश कुमार के अनुसार वहां से जाने के कुछ समय बाद वह व्यक्ति अपने साथियों के साथ वापस वहां आया. गुस्से में आग-बबूला युवक ने पहले होटल मालिक के साथ गाली-गलौज की. जिसके बाद वह उसके दोस्त होटल में तोड़फोड़ करने लगे. होटल के मालिक का आरोप है कि जाते-जाते होटल में नोंवेज मांगने वाला शख्स गोली चला दी. जिसमें वह तो बच गया. लेकिन उसका रिश्तेदार अतीक के पैर में गोली लगने के चलते वह जख्मी हो गया.