VIDEO: उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस का अजीब कारनामा! कार में हेलमेट नहीं लगाकर चलाने पर ₹1,000 का चालान काटकर भेजा
(Photo Credits ANI)

उत्तर  प्रदेश पुलिस का अब तक अपने कई अजीबो गरीब कारनामे सुने होंगे. इस बार यूपी की नोएडा पुलिस ने एक ऐसा अजीब कारनामा किया है. जिसे सुनने के बाद हर किसी को हसी आ जा रही है. यहां उत्तर प्रदेश के रामपुर में कार मालिक को हेलमेट नहीं लगाने पर ट्रैफिक पुलिस ने एक हजार का चालान काट दिया है. उसके ऊपर आरोप है कि वह जब कार चला रहा था. उस समय वह हेलमेट नहीं लगाया था.

ट्रैफिक पुलिस ने जिस शख्स के कार का चालान काटा है. उसका नाम तुषार सक्सेना है. शख्स ने बताया कि मेरे पास 9 नवंबर 2023 को सुबह 8:47 पर मैसेज आया कि मेरा चालान कटा है. जबकि वह रामपुर में रहता है. उसने अपने बारे में बताया कि मैं आपको बता दूं कि मैं कभी नोएडा और गौतम बुद्ध नगर गया ही नहीं. मेरी गाड़ी एनसीआर की तरफ कभी गई ही नहीं और अचानक मेरे पास 9 नवंबर 2023 से पहले मेरे पास एक मैसेज आता है की योर चालान इस रेडी और एक हजार रुपये का चालान था. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश पुलिस का नया कारनामा, ‘भूतों’ के खिलाफ कोर्ट में पेश किया चालान

जानें कार मालिक ने क्या कहा:

तुषार ने बताया कि उस टाइम मैंने गौर नहीं किया क्योंकि मैसेज दिनभर बहुत सारे आते रहते हैं. इलसिए वह उस मैसेज पर ध्यान नहीं दिया. अब 9 तारीख को मेरे पास एक मेल आता है उसमें था कि मेरा चालान कट चुका है "विदाउट हेलमेट", ऐसे में तुषार अब पूछ रहा है कि तो आप मुझे यह बताइए कि मैं कार के अंदर हेलमेट लगाकर घूमो और अगर ऐसा कोई नियम है तो कृपया मुझे लिखित में दिया जाये जाए की कार के अंदर आप हेलमेट लगाकर फिर कार चलाएंगे.

यूपी की ट्रैफिक पुलिस के इस कारनामे को तनिष्क पंजाबी नाम के एक यूजर ने चालान की रशीद को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें चालान कटने की रकम समेत अन्य डिटेल्स  उसमें मेंशन हैं.

पिछले साल मार्च 2023 में कार खरीदी:

कार मालिक तुषार ने बताया कि मैंने यह कार पिछले साल मार्च 2023 में ली थी और अब 2024 चल रही है फिर मैंने इसको रामपुर ट्रांसफर कराया और यह मेरे नाम पर तुषार सक्सेना के नाम पर है. तुषार ने बताया कि यह चालान गौतम बुद्ध नगर की पुलिस ने काटा है