दिल्ली में थी दुल्हन, पिता को बीमार बनाकर यूपी से एंबुलेंस से गया दूल्हा, शादी कर लौटा
एम्बुलेंस (photo credit- wikimedia commons)

लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 3 मई तक लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच कई हैरान कर देने वाली घटनाएं सामने आ रही है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से सामने आया है. यहां एक 26 वर्षीय युवक ने दिल्ली (Delhi) में शादी करने और दुल्हन को अपने घर लाने के लिए एंबुलेंस (Ambulance) का सहारा लिया. इतना ही नहीं किराए के एंबुलेंस में युवक अपने बुजुर्ग पिता को भी मरीज बनाकर साथ ले गया. जिससे रास्ते में उसे किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. हालांकि वह अपने इस मकसद में पूरी तरह से कामयाब भी हो जाता लेकिन तब तक पुलिस को इसकी भनक लग गई.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मुजफ्फरनगर जिले के खतौली (Khatauli) में रहने वाले अहमद (Ahmad) ने अपने पिता की बीमारी का बहाना लेकर एंबुलेंस से दिल्ली गया. वहां जाकर शादी की और फिर एंबुलेंस से ही पिता व दुल्हन के साथ लौट आया. इस दौरान कई पुलिस चौकियों पर एंबुलेंस को रोका गया, लेकिन बुजुर्ग मरीज को देखते हुए जाने दिया गया. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पांच और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई

आखिरकार अहमद शादी कर दिल्ली से वापस अपनी दुल्हन व पिता के साथ एंबुलेंस से खतौली स्थित घर लौट आया. लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी. उसके आस-पड़ोस के किसी व्यक्ति ने खतौली पुलिस को सूचना दे दी. जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ पुलिस भी अहमद के घर पहुंची. जिसके बाद दूल्हा और दुल्हन सहित परिवार के सभी सदस्यों के कोविड-19 टेस्ट के लिए नमूने लिए गए. सभी को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया. कोरोना संकट: कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाएगी दिल्ली सरकार

बताया जा रहा है कि अहमद और उसके पिता कुछ दिन पहले भी दिल्ली जाने के लिए सड़क मार्ग से निकले थे, लेकिन तब पुलिस ने उन्हें वापस लौटा दिया था. जिसके बाद पुलिस को चकमा देने के लिए यह योजना बनाई गई. फिलहाल एंबुलेंस के चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा-188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.