उत्तर प्रदेश: नशे में धुत शराबी ने दांत से काटकर सांप के लिए टुकड़े-टुकड़े, अस्पताल में भर्ती- हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के एटा में एक आदमी ने सांप को दांत से काटकर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार व्यक्ति नशे की हालत में था. नशे में उसने सांप को दांतों से काटकर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए.

उत्तर प्रदेश: नशे में धुत शराबी ने दांत से काटकर सांप के लिए टुकड़े-टुकड़े, अस्पताल में भर्ती- हालत गंभीर
सांप को काटने पर इंसान की हालात गंभीर (Photo Credits- ANI)

सांपो द्वारा इंसान को काटे जाने की खबर आपने अक्सर सुनी होगी लेकिन एक नए मामले में इंसान द्वारा सांप को काटे जाने का वाकिया सामने आया है. उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) में एक आदमी ने सांप को दांत से काटकर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार व्यक्ति नशे की हालत में था. नशे में उसने सांप को दांतों से काटकर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए. घटना के कुछ समय बाद ही व्यक्ति की हालत बिगड़ने लगी.

सांप को काटने के बाद व्यक्ति के शरीर में जहर फैलने लगा. व्यक्ति की खराब हालात देखकर उसे नजदीकी अस्पताल में भारती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा था. व्यक्ति की हालात में सुधार न होने के बाद उसे दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया है. एटा अस्पताल के डॉक्टर एनपी सिंह ने बताया "व्यक्ति की हालत बेहद नाजुक थी. उसके शरीर में जहर फैला था. अब व्यक्ति को दूसरे अस्पताल में भारती करवा दिया गया है.

बता दें कि यह इस तरह का पहला मामला नहीं है. इससे पहले हाल ही में गुजरात से भी ऐसा वाकिया सामने आया था. गुजरात के महीसागर जिले में एक 60 साल के बुजुर्ग को सांप ने काट लिया. इसके बाद बुजुर्ग को भी गुस्सा आ गया और उन्होंने भी सांप को काट लिया. सांप जैसे ही डस कर भागने लगा पीड़ित ने उसे दौड़कर पकड़ लिया और गुस्से में उसे अपने दांतों से काट लिया. इस घटना के बाद सांप और बुजुर्ग दोनों की मौत हो गई.


संबंधित खबरें

Etah: एटा जिले के गांव में पहुंचा 7 फीट का मगरमच्छ, डर के मारे बच्चों का स्कूल जाना बंद, महिलाएं छत पर सोने को मजबूर; VIDEO

Etah Shocker: उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद! एटा में दिनदहाड़े गले में बेल्ट बांधकर युवक से मारपीट करते हुए किया गया किडनैप, लोगों के सामने दिया घटना को अंजाम;VIDEO

Etah Video: एटा जिले में बारिश और तूफान के कारण 32 बकरियों की मौत, किसान का हुआ बड़ा नुकसान

VIDEO: मजदूरी के पैसे नहीं मिलने से गुस्से में महिला निर्माणाधीन पानी टंकी पर चढ़ी, काफी देर तक चला ड्रामा, उत्तर प्रदेश के एटा का वीडियो आया सामने

\