UP: महिला पुलिसकर्मी ने जेल डॉक्टर पर लगाया रेप का आरोप, कहा- क्लिनिक बुलाकर दिया नींद का इंजेक्शन, फिर किया गंदा काम
Uttar Pradesh Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दुषकर्म का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां लखनऊ में एक महिला पुलिसकर्मी ने शहर के एक वरिष्ठ डॉक्टर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
Uttar Pradesh Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दुषकर्म का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां लखनऊ में एक महिला पुलिसकर्मी ने शहर के एक वरिष्ठ डॉक्टर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला पुलिस कर्मी ने अपनी शिकायत में कहा है कि ये घटना बीती 7 सितंबर की है जब थेरेपी के लिए डॉक्टर आशीष कुमार सिंघइया ने उन्हें शाम को अपने क्लिनिक पर आने के लिए कहा था. यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: रेप की कोशिश का आरोपी शख्स बरेली में फांसी पर लटका मिला- जांच जारी
टाइम्स ऑफ इंडिया कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि, वह शाम को चेक-अप के लिए डॉक्टर आशीष के क्लिनिक गई थी लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने नींद इंजेक्शन दिया और इसके बाद रेप किया. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि डॉक्टर ने उसे इलाज के नाम पर नशीला पदार्थ दिया था जब में होश में नहीं थी तब उसने मेरा रेप किया.
इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर आशीष शहर के नामी डॉक्टर हैं. डॉक्टर आशीष लखनऊ जेल के अस्पताल में पदस्थ हैं और इसके साथ ही वह घर अपना क्लिनिक भी चलाते हैं.
वहीं सेंट्रल जोन के एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि, इस मामले में आरोपी डॉक्टर आशीष सिंघइया को हिरासत में ले लिया गया है. हमने महिला पुलिसकर्मी की शिकायत और बयान दर्ज कर लिए हैं. इस मामले में हम सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं. जांच होने के बाद ही इस मामले में आगे कुछ कहा जा सकता है.