उत्तर प्रदेश: अगले 48 घंटों में बारिश होने की संभावना, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज
बारिश/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : IANS)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित इसके आस-पास इलाके में रूक-रूक कर हो रही बारिश ने लोगों को कुछ उमस भरी गर्मी से निजात दिलाई है. मौसम विभाग ने अगले 48 घण्टे में बारिश की संभावना जताई है. शुक्रवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी हवाओं की वजह से मानसूनी बारिश का माहौल बन रहा है.

इस दौरान रुक-रुक कर बारिश की कई बौछार पड़ सकती हैं. कुछ स्थानों पर बिजली गिर सकती है. अगले 48 घण्टों में पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, अगले दो-तीन दिन भारी बारिश के आसार, न्यूनतम तापमान 23.8 सेल्सियस दर्ज

शुक्रवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, आगरा का 26 डिग्री, गोरखपुर 25 डिग्री, बहराइच का 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरूवार को लखनऊ में बादलों की आवाजाही के बीच धूप निकलने के बावजूद तापमान सामान्य 31़1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा.