Ayodhya Laser Show Video: अयोध्या में गजब का लेजर शो, जीवंत हुए रामायण के पात्र, आप भी देखें ये मनमोहक दृश्य

अयोध्या में सूर्यकुंड पर हुए लेज़र शो ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. इस शो में रामायण के प्रमुख अंशों को बेहद खूबसूरत और प्रभावी तरीके से दर्शाया गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Ayodhya, Suryakund Laser Show Video: अयोध्या, भगवान राम की पावन नगरी, जो सदियों से भक्ति और संस्कृति का केंद्र रही है, वहां हाल ही में सूर्यकुंड पर हुए एक लेज़र शो ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. इस शो में रामायण के प्रमुख अंशों को बेहद खूबसूरत और प्रभावी तरीके से दर्शाया गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सूर्यकुंड पर आयोजित लेज़र शो ने रामायण की कहानी को आधुनिक तकनीक के जरिए जीवंत कर दिया. शो में, दशरथ राजा का राजसूय यज्ञ, राम जन्म, सीता स्वयंवर, वनवास, लंका युद्ध और राम के राज्याभिषेक जैसे महत्वपूर्ण दृश्यों को लेज़र की रोशनी के माध्यम से बड़े ही कलात्मक ढंग से प्रदर्शित किया गया.

शो में पानी के फव्वारे और धुएं के प्रभावों का भी इस्तेमाल किया गया, जिसने दृश्यों को और भी प्रभावशाली बना दिया. वही, लेज़र के माध्यम से बनाए गए रामायण के प्रमुख पात्रों के चित्र तथा राम दरबार का दृश्य देखते ही दर्शक खुद को त्रेतायुग में महसूस करने लगते थे.

इस लेज़र शो ने न केवल रामायण के संदेश को आम जनता तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, बल्कि अयोध्या को एक आधुनिक तीर्थ स्थल के रूप में भी प्रदर्शित किया है. शो के वायरल वीडियो को देखकर देशभर के लोग अयोध्या आने के लिए प्रेरित हो रहे हैं.

राम नगरी अयोध्या इन दिनों भक्ति और हर्षोन्माद से सराबोर है. 22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में अपार उत्साह है.

राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा सात हजार विशेष अतिथि और चार हजार संतों की मौजूदगी में पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि यानी 22 जनवरी 2024 को होगी. साथ ही इस ऐतिहासिक मौके में विश्वभर के 50 देशों और सभी राज्यों के लगभग 20 हजार लोग उपस्थित होंगे.

Share Now

\