उत्तर प्रदेश: गोरखपुर (Gorakhpur) से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. जी हां बात कुछ यूं है कि एक पच्चीस वर्षीय अविवाहित गर्भवती युवती ने मोबाइल में यूट्यूब वीडियो देखकर अपनी डिलिवरी खुद करने की कोशिश की, जिससे बच्चे और मां दोनों की मौत ही गई. बताया जा रहा है कि युवती प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती थी. पुलिस को जांच के दौरान मौके पर युवती के रूम से एक मोबाइल फोन मिला जिसमें डिलिवरी का विडियो चल रहा था.
पुलिस के अनुसार मृतक युवती बहराइच (Bahraich) की रहने वाली थी लेकिन पिछले चार साल से गोरखपुर में रहकर वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती थी. लगभग तीन-चार दिन पहले ही युवती ने बिलंदपुर एरिया में नया कमरा किराए पर लिया था. रविवार के दिन पड़ोस वालों ने जब युवती के रूम से खून बाहर आते देखा तो घबरा गए और तुरंत पुलिस कॉल किया, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना का जायजा लिया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: बिना शादी के लड़की हुई गर्भवती, पिता को आया गुस्सा फिर जो किया जानकर कांप जाएगी रूह
बता दें कि कैंट पुलिस थाने के एसएचओ रवि राय ने बताया कि युवती की अभी शादी नहीं हुई थी. मृतक युवती के परिवार वालों ने अभी तक कोई शिकायत पत्र दर्ज नहीं कराया है, और पुलिस के अनुसार घरवालों ने उस शख्स के बारे में भी कुछ नहीं बताया है जिससे कारण वह गर्भवती हुई थी.