लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) इलाके में एक इंटर-स्टेट ऑनलाइन सेक्स रैकेट (Online Sex Racket) का भंडाफोड़ हुआ है. यह हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट (Sex Racket) पिछले कई सालों से चल रहा था. पुलिस ने मौके से संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि नौ लड़कियों को बचाया है, जिसमें से एक लड़की असम और एक दिल्ली की बताई जा रही है. पुलिस ने एक शिकायत के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को नौबस्ता इलाके (Naubasta Area) में सेक्स रैकेट चलाये जाने की खबर मिली थी. बचाई गई लड़कियां असम, दिल्ली और फैजाबाद के अलावा कानपुर की है. उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) द्वारा इस गिरोह को ट्रैक करने के बाद दलाल और ग्राहक सहित कुल ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साइबर सेल को इस सेक्स रैकेट का ट्विटर पर एक लिंक भी मिला है, जहां से ग्राहक से संपर्क साधा जाता था. जबकि यह गोरखधंधा व्हाट्सएप (Whatsapp) की मदद से फलफूल रहा था. दिल्ली महिला आयोग ने 20 साल की एक युवती को देह व्यापार से मुक्त कराया
A inter-state online sex racket running for past few years was busted when police raided a house in a #Kanpur locality and rescued nine girls , including one each from #Assam and #Delhi.
Photo: Twitter pic.twitter.com/hjGmLGFAxe
— IANS Tweets (@ians_india) September 14, 2020
एसएसपी प्रीतिंदर सिंह (Preetinder Singh) ने रविवार शाम को बताया कि ग्राहकों से संपर्क करने के लिए गिरोह ने मोबाइल फोन नंबर लिंक के साथ पोस्ट किया था. हमने नौबस्ता निवासी आशीष कुमार (Ashish Kumar) को गिरफ्तार किया है. उसके द्वारा दिए गए इनपुट के आधार पर राजू उर्फ ईरान को पकड़ा गया. राज्य के बाहर से आने वाली लड़कियों को दलाल कल्पना गुप्ता (Kalpana Gupta) द्वारा ग्राहकों तक पहुंचाया जाता था.”
दलालों और ग्राहकों से 21 मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल और दो स्कूटी जब्त की गईं है. नौबस्ता पुलिस स्टेशन में सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जबकि पुलिस इस कृत्य में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. जांच अधिकारियों ने कहा कि यह सेक्स रैकेट पिछले कुछ वर्षों से एक्टिव था. कहा जा रहा है कि आरोपियों ने कुछ लड़कियों को देह व्यापार में उतरने के लिए मजबूर भी किया है.