Murder in Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ में अपराधियों के हौसले बुलंद, मॉर्निंग वॉक पर गए जिम ट्रेनर की गोलीमार कर हत्या
उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद है, तभी तो बिना किसी खौफ के अपाराध को अंजाम देते जा रहे हैं. पिछले कुछ समय से हत्या, अपहरण जैसी घटनाएं सुर्खियों में है. ऐसा नहीं है कि उत्तर प्रदेश की पुलिस कर्रवाई नहीं कर रही है. लेकिन इन सभी के बावजूद राज्य के कई जिलों से हत्या जैसी संगीन घटनाएं सामने आ रही है. इसी कड़ी में एक मामला मेरठ से सामने आया है. जहां पर जिम के एक कोच की गोलीमार कर उस वक्त हत्या कर दी गई जब वो अपने घर से सुबह के वक्त नियमित मॉर्निंग वॉक पर निकला थे. वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद है, तभी तो बिना किसी खौफ के अपाराध को अंजाम देते जा रहे हैं. पिछले कुछ समय से हत्या, अपहरण जैसी घटनाएं सुर्खियों में है. ऐसा नहीं है कि उत्तर प्रदेश की पुलिस कर्रवाई नहीं कर रही है. लेकिन इन सभी के बावजूद राज्य के कई जिलों से हत्या जैसी संगीन घटनाएं सामने आ रही है. इसी कड़ी में एक मामला मेरठ से सामने आया है. जहां पर जिम के एक कोच की गोलीमार कर उस वक्त हत्या कर दी गई जब वो अपने घर से सुबह के वक्त नियमित मॉर्निंग वॉक पर निकला थे. वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिम कोच परविंदर बुधवार सुबह मेरठ के दौराला थाना इलाके में घर से मॉर्निंग वॉक को निकले थे. इस दौरान जब वो सकौती-नंगली मार्ग पर पहुंचे तो उनके पास दो बाइक सवार उनके पास पहुंचे और परविंदर पर गोलियां बरसाने लगें. इस दौरान गोलियों की आवाज सुनकर घटनास्थल पर स्थनीय लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. लेकिन तब तक हत्यारे वहां से फरार हो गए थे.
जिसके बाद परविंदर को स्थानीय अस्पताल में लेकर जाया गया. लेकिन अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस इस मामलें की जांच कर रही है, हत्या के पीछे कौन है और किसका हाथ है. इस बात की जानकारी जुटाने में लग गई है. बता दें कि इससे पहले मेरठ जिले में ही मंगलवार को मेडिकल थाना क्षेत्र में बदमाशों ने दिनदहाड़े जूलरी शोरूम के संचालक के बेटे की हत्या कर दी और लाखों रुपये की लूट कर फरार हो गए.