योगी सरकार शिवपाल सिंह यादव पर मेहरबान, आवंटित किया मायावती वाला 'बंगला'
सुप्रीम कोर्ट ने सात मई 2017 को आदेश दिया था कि उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्रियों को अब सरकारी बंगले खाली करने होंगे. इस आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम राजनाथ सिंह, अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव और मायावती ने अपना बंगला खाली कर दिया था
लखनऊ. समाजवादी पार्टी में लंबे समय से अपनों की अनदेखी को झेल रहे पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी को अलविदा कहने के बाद मीडिया में उनकी चर्चा हमेशा होती रहती है. एक बार फिर से शिवपाल सिंह का नाम सुर्खियों को आया है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती के उस बंगले में अब शिवपाल सिंह यादव रहेंगे जिसे उन्होंने कुछ दिनों पहले ही छोड़ दिया था. 6 लालबहादुर शास्त्री मार्ग का ये बंगला अब उनका नया आशियाना होगा.
बता दें कि शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश में विवाद का दौर न थमने पर उन्होंने अपनी नई पार्टी बना लिया. जिसका नाम शिवपाल ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा पार्टी रखा है और उसी का विस्तार कर रहे हैं. वहीं उन्होंने मुलायम सिंह यादव को भी अपनी पार्टी से चुनाव लड़ने को कहा है. वहीं अखिलेश ने शिवपाल पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी मुलाकात बीजेपी के एक बड़े नेता से हो गई है.
यह भी पढ़ें:- केशव प्रसाद मौर्य ने शिवपाल यादव को दिया ऐसा ऑफर जिसे अगर उन्होंने माना तो यूपी में महागठबंधन का हो जाएगा सफाया
सुप्रीम कोर्ट ने सात मई 2017 को आदेश दिया था कि उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्रियों को अब सरकारी बंगले खाली करने होंगे. इस आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम राजनाथ सिंह, अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव और मायावती ने अपना बंगला खाली कर दिया था. जिसके बाद अखिलेश के बंगले को लेकर काफी विवाद भी हुआ था. तो वहीं मायावती ने अपना बंगला पहली बार मीडिया को अंदर ले जाकर दिया था.