कानपुर: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा से अलग होकर हाल में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा गठित करने वाले शिवपाल सिंह यादव को अपनी पार्टी का भाजपा में विलय करने की पेशकश की है. मौर्य ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शिवपाल चाहें तो अपने मोर्चे का भाजपा में विलय कर सकते हैं. उनका स्वागत है. मगर फिलवक्त भाजपा के पास किसी दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की गुंजाइश नहीं है.
बता दें कि इसी साल अगस्त में शिवपाल यादव ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का गठन किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि उन्होंने कहा है कि सपा में जो भी उपेक्षित महसूस कर रहे हैं वह समाजवादी सेक्युलर मोर्चा में शामिल हो सकते हैं. सपा विधायक शिवपाल यादव ने मोर्चा के गठन की घोषणा के बाद कहा था कि समाजवादी पार्टी लम्बे संघर्ष के बाद बनी है. इसमें लाखों लोगों का खून पसीना लगा है. जब नेता जी (मुलायम सिंह) के नेतृत्व में पार्टी खड़ी हुई, जिसमें कई बड़े-बड़े नेता रहे हैं.
यह भी पढ़े: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज राजस्थान दौरे पर, दलित सम्मेलन से साधेंगे जातिय समीकरण
हाल ही में उन्होंने उत्तर प्रदेश के 14 मंडलों में मोर्चा के 14 प्रभारियों का मनोनयन कर दिया, जिसमें सपा संरक्षक के पुराने कई सहयोगियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. शिवपाल ने जहां राम सिंह यादव को लखनऊ का प्रभारी बनाया है, वहीं देवेंद्र गुप्ता को आगरा का, राम दर्शन यादव को आजमगढ़ का और प्रकाश उर्फ लल्लन राय को इलाहाबाद मंडल का प्रभारी बनाया है.
bhasha inputs