यूपी के 600 भ्रष्ट और कामचोर अफसरों पर गिरी गाज, 200 को किया जबरन रिटायर, कईयों पर लटकी तलवार
उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून-व्यवस्था के साथ सुशासन लाने के लिए योगी सरकार एक्शन मोड में आ गई है. इसी क्रम में सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 400 से अधिक भ्रष्ट अधिकारियों को कड़ी सजा देने की चेतावनी दी और लगभग 200 (Retirement) कर्मचारियों को जल्द सेवानिवृत्ति देने का फैसला किया.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बेहतर कानून-व्यवस्था के साथ सुशासन लाने के लिए योगी सरकार एक्शन मोड में आ गई है. इसी क्रम में सूबे की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने 400 से अधिक भ्रष्ट अधिकारियों (Corrupt Officers) को कड़ी सजा देने की चेतावनी दी और लगभग 200 (Retirement) कर्मचारियों को जल्द सेवानिवृत्ति (रिटायर) देने का फैसला किया.
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार के मामलों में दोषी पाए गए 200 अधिकारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के लिए कहा है. वहीं, 400 से अधिक भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यवाई की चेतावनी दी गई है. इन अधिकारियों की पदोन्नति यानि तरक्की रोकी या ट्रांसफर किया जा सकता है.
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को भ्रष्ट और कामचोर अफसरों की एक सूची तैयार करने का निर्देश दिया है. ऐसे कयास लगाया जा रहा है कि कुछ महीनों में यह रिपोर्ट तैयार हो जाएगी, जिसके आधार पर सरकारी महकमे में बैठे घुसखोर अफसरों पर शिकंजा कसा जाएगा.
यह भी पढ़े- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नया फरमान- सभी थाने तैयार करें टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट
गौरतलब हो कि योगी आदित्यनाथ ने 20 जून को एक उच्चस्तरीय बैठक में कहा था कि भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कोई जगह नहीं है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कानून व्यवस्था को हर तरफ से दुरुस्त करने की पुरजोर कोशिश करते मालूम हो रहे है. हाल ही में उन्होंने कहा था कोई पुलिसकर्मी यदि अपराध में लिप्त पाया जाए तो उसे तत्काल बर्खास्त किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने सभी थाने को टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट तैयार करने के लिए कहा है. जिसके आधार पर राज्य पुलिस अपराधियों पर कठोर कार्रवाई कर सके.