कोरोना वायरस से जंग: CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, पुलिसवालों पर हमला करने वालों के खिलाफ होगी NSA के तहत कड़ी कार्रवाई
कोरोना वायरस भारत में तेजी से पैर पसार रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगा है. लेकिन कुछ लोग इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. जिन्हें समझाने और बताने के लिए पुलिस के जवान रात-दिन सड़कों पर ड्यूटी कर उन्हें आगामी खतरे से आगाह कर रहे हैं. जो उसके बाद भी नहीं मानते हैं फिर पुलिस को सख्ती करनी पड़ती है. लेकिन इस लॉकडाउन के बीच कई जगहों से यह भी खबर आई है कि कुछ अराजक लोगों ने पुलिस पर हमला भी किया था. जिसके कारण पुलिस के जवान घायल हो गए थे. एक ऐसा ही मामला सहारनपुर के बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव जमालपुर से सामने आया था. जहा नमाज पढ़ने को लेकर मस्जिद के बाहर इकट्ठा भीड़ को पुलिस ने जब हटाने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया था.
कोरोना वायरस भारत में तेजी से पैर पसार रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगा है. लेकिन कुछ लोग इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. जिन्हें समझाने और बताने के लिए पुलिस के जवान रात-दिन सड़कों पर ड्यूटी कर उन्हें आगामी खतरे से आगाह कर रहे हैं. जो उसके बाद भी नहीं मानते हैं फिर पुलिस को सख्ती करनी पड़ती है. लेकिन इस लॉकडाउन के बीच कई जगहों से यह भी खबर आई है कि कुछ अराजक लोगों ने पुलिस पर हमला भी किया था. जिसके कारण पुलिस के जवान घायल हो गए थे. एक ऐसा ही मामला सहारनपुर के बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव जमालपुर से सामने आया था. जहा नमाज पढ़ने को लेकर मस्जिद के बाहर इकट्ठा भीड़ को पुलिस ने जब हटाने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया था.
ऐसी घटनाओं पर विराम लगाने के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि लॉकडाउन के दौरान राज्य में कहीं भी पुलिस कर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बुधवार की रिपोर्ट पर नजर डालें तो उत्तर प्रदेश में कुल 121 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 17 लोग संक्रमण मुक्त होकर घर लौट चुके हैं. वहीं तबलीगी जमात मामले से संबंधित 429 लोगों के नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा गया है.
गौरतलब हो कि बुधवार तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातर बढ़ती ही जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 1966 तक पहुंच गई है, जिसमें 1764 अभी इस बीमारी से जूझ रहे हैं, जबकि 150 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक इस बीमारी की चपेट में आने से 50 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना पीड़ित लोगों में 51 विदेशी भी शामिल हैं.