उत्तर प्रदेश: फर्रुखाबाद से कानपुर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरी, यातायात बाधित

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में शनिवार को एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए....रेल का गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया है.....

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: YouTube)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जिले में शनिवार को एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. यह घटना कमलगंज स्टेशन (Kamalganj Station) से करीब एक किलोमीटर दूर राजेपुर (Rajepur) गांव के पास शनिवार सुबह लगभग 6.15 बजे हुई. इस वजह से फर्रुखाबाद-कानपुर मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया. अधिकारी के मुताबिक, रेल का गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया है.

यह भी पढ़ें:  मुरादाबाद-बरेली के बीच ट्रेन की 6 कोच पटरी से उतरी, 17 ट्रेन डायवर्ट

हादसे के कारण 500 मीटर से अधिक रेलवे ट्रैक उखड़ गया है, जिसके चलते इस रूट पर सभी यात्री ट्रेनों को रोक दिया गया है. अधिकारी ने कहा कि रेल की पटरी उतरने के कारणों की जांच की जा रही है और शनिवार दोपहर तक ट्रैक की मरम्मत होने की संभावना है.

Share Now

\