Uttar Pradesh: फ्रिज, कूलर और दो पंखे इस्तेमाल करने पर मिला 3.9 लाख का बिजली बिल, परिवार वालों के उड़े होश
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit -pexels)

गर्मियों के मौसम में राहत पाने के लिए लोग पंखा (Fan), कूलर (Cooler) और फ्रिज (Fridge) जैसी चीजों का जमकर इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या इसके लिए बिल लाखों में आ सकता है. दरअसल, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में एक परिवार के होश उस वक्त उड़ गए, जब फ्रिज, कूलर और दो पंखे का इस्तेमाल करने के एवज में करीब चार लाख रुपए का बिजली बिल (Electricity Bill) मिला है. कई लोगों ने बताया कि इस साल जून में चिलचिलाती गर्मी (Scorching Heat) और तकनीकी खराबी के चलते कई कारणों से उन्हें बढ़ा हुआ बिजली का बिल मिला है. इंडिया टूडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कूलर, फ्रिज, दो पंखों का इस्तेमाल करने के लिए एक 3.9 लाख का बिल मिलने के बाद परिवार सदमे में आ गया.

रिपोर्ट्स की मानें तो परिवार टिन शेड वाले कच्चे मकान में रहता है, जब चंद्रशेखर को चार-पांच महीने तक बिजली का बिल नहीं मिला तो उन्होंने बिजली विभाग से संपर्क किया और उन्हें असामान्य रूप से अधिक बिल दिया गया. बिजली विभाग के अधिकारी ने कहा कि बढ़ा हुआ बिल तकनीकी खराबी के कारण आया है और इसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा.

कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (केस्को) के मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला ने बताया कि केस्को के सर्वर में किए गए बदलाव के कारण कुछ बिजली मीटरों में तकनीकी खराबी आ गई है, जिसके कारण सही डेटा दर्ज नहीं हो सका. उन्होंने आगे कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों को मामले की जानकारी है. यह भी पढ़ें: Electricity Bill: गुरुग्राम के एक व्यक्ति ने 2 महीने में चुकाए 45,491 रुपये का बिजली बिल, पेमेंट करने के बाद कहा- 'मोमबत्ती जलाने के बारे में कर रहा हूं विचार हूं', जानें यूजर्स की प्रतिक्रिया

बता दें कि पिछले महीने दिल्ली में एक आदमी को ₹30,000 का बिजली बिल मिला. उन्होंने रेडिट पर एक पोस्ट में अपना दर्द साझा किया और बीएसईएस संदेश का एक स्क्रीनशॉट संलग्न किया. शख्स ने बीएसईएस राजधानी से एक स्क्रीनशॉट शेयर करते कहा कि यह कैसे संभव है. इस पोस्ट में कहा गया कि 9 जुलाई से पहले 30,280 रुपए की राशि का भुगतान किया जाना चाहिए.

इससे पहले गुड़गांव स्थित जॉइन हुड ऐप के सह-संस्थापक जसवीर सिंह को दो महीने का बिजली बिल 45,000 रुपए मिला था, बिजली बिल का भुगतान करने के बाद उन्होंने कहा कि अब वो मोमबत्तियों को अपनाने का विचार कर रहे हैं. पेटीएम के जरिए बिल का भुगतान करने के बाद सिंह ने एक्स पर स्क्रीनशॉट शेयर किया. उन्होंने यह भी बताया कि बिल आवासीय मीटर के लिए था, न कि व्यावसायिक मीटर के लिए.