लखनऊ: कहते है दोस्ती एक ऐसा खास रिश्ता होता है, जो किसी के भी जिंदगी को खुशनुमा बना सकता है. लेकिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली (Shamli) जिले में हुई एक घटना ने इस अनोखे रिश्ते को दागदार किया है. जानकारी के अनुसार, एक युवक ने अपने ही दोस्त पर केवल इसलिए गोली चला दी, क्योकि एक बर्थडे पार्टी (Birthday Party) में छीटाकशी करने पर दोनों के बीच मामूली विवाद हो गया था. UP Shocker: पति को जमानत दिलाने के बहाने वकील ने बुलाया ऑफिस, फिर 3 दोस्तों के साथ मिलकर बनाया हवस का शिकार
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक युवक को बर्थडे की पार्टी में कहासुनी के बाद उसके दोस्त ने कथित तौर पर गोली मार दी. पुलिस ने रविवार को बताया कि पीड़ित युवक अंकुर को अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस मामले में पीड़ित के भाई ने आदर्शमंडी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया है.
पीड़ित के भाई की ओर से पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, आरोपी अंकित और उसके दोस्तों अक्षय और संदीप का शनिवार शाम एक अन्य दोस्त के यहां बर्थडे की पार्टी में शामिल होने गए थे. इस दौरान किसी मामूली बात पर अंकुर के साथ आरोपी का झगड़ा हो गया था. उन्होंने बताया कि कहासुनी के बीच अंकित ने अंकुर पर गोली चला दी. पुलिस ने बताया कि अंकित और उसके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वे फिलहाल फरार हैं.
बताया जा रहा है कि अंकुर अपने दोस्त अनुज के यहां बर्थडे पार्टी में शामिल होने जैसे ही पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद अंकित ने छीटाकशी कर दी, जिससे दोनों के बीच झगड़ा हो गया. हालांकि अनुज ने किसी तरह तब मामले को शांत किया. इसके बाद अंकित वहां से चला गया और कुछ देर बाद अपने दो अन्य साथियों के साथ अंकुर से बदला लेने वापस आया. इस दौरान अंकित ने तमंचा निकालकर अंकुर को गोली मार दी और मौके से भाग गया.