Kannauj Rape Case: पुलिस के मुताबिक, घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोपी यादव को समाजवादी पार्टी (सपा) का नेता और सपा प्रमुख अखिलेश यादव का करीबी बताया है. वहीं सपा नेता और जिलाध्यक्ष कलीम खां ने कहा, “नवाब सिंह यादव इस समय समाजवादी पार्टी में नहीं है. यह उनका व्यक्तिगत मामला है और सपा से इस घटना का कोई लेना देना नहीं है.” पुलिस के अनुसार, रविवार देर रात कन्नौज कोतवाली क्षेत्र में स्थित चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय के प्रबंधक व सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
साथ ही नाबालिग लड़की को भी महाविद्यालय से बरामद किया गया. पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार आनंद ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने बच्चों का यौन अपराधों से संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया साथ ही नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराकर बयान दर्ज किए गया है.उन्होंने बताया कि रविवार देर रात को पुलिस को शिकायत मिली कि आरोपी ने लड़की से दुष्कर्म का प्रयास किया. अधिकारी ने बताया कि सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस मौके पर पहुंची, जहां आरोपी नवाब सिंह यादव को कथित तौर पर आपत्तिजनक हालत में हिरासत में लिया गया. यह भी पढ़ें: Pune Airport Fake Ticket: पुणे से फर्जी टिकट के जरिए लखनऊ जाने की तैयारी कर रहे दो संदिग्ध गिरफ्तार, पुलिस बैकग्राउंड खंगालने में जुटी
यहां देखें वीडियो:
SP leader Nawab Singh Yadav arrested in Kannauj for allegedly attempting to rape a minor girl.
Nawab Yadav has previously been a key member of Dimple Yadav's team in Kannauj.pic.twitter.com/ve0TU4wTuj
— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) August 12, 2024
अधिकारी ने बताया, “मामले में तहरीर के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं और पॉक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.”पीड़िता ने अपने बयान में सपा नेता नवाब सिंह यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं जबकि नवाब सिंह यादव ने आरोपों की सिरे से खारिज करते हुए उनके राजनीतिक करियर को खत्म करने की साजिश करार दिया.सपा नेता ने आरोप लगाया कि पीड़िता की मां पहले समाजवादी पार्टी में थी लेकिन अब भाजपा में शामिल हो चुकी है, जिसकी वजह से यह साजिश रची गयी है.
इसी बीच आरोपी नेता के समर्थकों ने कोतवाली का घेराव भी किया. कन्नौज की इस घटना पर भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने दावा किया किया, “आरोपी नवाब सिंह यादव सपा का छुटभैया नेता नहीं, बल्कि डिंपल यादव का सांसद प्रतिनिधि भी रहा है.” सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव 2014 में कन्नौज संसदीय क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुई थीं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)