UP Floods: सीएम योगी ने ‘नभ, जल व थल’ से जाना जनता का हाल, बच्चों को दुलारा, बुजुर्गो ने दिया आशीर्वाद (VIDEO)

शुक्रवार से पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों के दौरे पर निकले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नभ, जल व थल तीनों मार्गों से बाढ़ की स्थिति जानने के लिए तूफानी दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने जहां सिद्धार्थनगर, महराजगंज और गोरखपुर जिले में बाढ़ का हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण किया, राहत शिविरों में जाकर प्रभावितों से मिले तो वहीं सहजनवा के भुआ शहीद गांव में वह एनडीआरफ के लाइफ बोट से पहुंचे.

UP Floods: सीएम योगी ने ‘नभ, जल व थल’ से जाना जनता का हाल, बच्चों को दुलारा, बुजुर्गो ने दिया आशीर्वाद (VIDEO)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: Facebook)

गोरखपुर: शुक्रवार से पूर्वी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिलों के दौरे पर निकले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को नभ, जल व थल तीनों मार्गों से बाढ़ की स्थिति जानने के लिए तूफानी दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने जहां सिद्धार्थनगर, महराजगंज और गोरखपुर जिले में बाढ़ का हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण किया, राहत शिविरों में जाकर प्रभावितों से मिले तो वहीं सहजनवा के भुआ शहीद गांव में वह एनडीआरफ के लाइफ बोट से पहुंचे.

सहजनवा से सड़क मार्ग से बाढ़ का हाल जानते हुए गोरखपुर स्थित लालडिग्गी राहत शिविर आए. यहां से गोरखनाथ मंदिर तक सड़क मार्ग से जाते हुए शहरी क्षेत्र में भी जलभराव का जायजा लिया. Uttar Pradesh Flood: सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौरी-चौरा में बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री बांटी

तमाम जगहों का हवाई सर्वेक्षण करते हुए मुख्यमंत्री योगी सहजनवा पहुंचे. यहां राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों से मिलने और राहत सामग्री बांटने के बाद वह कसरवल में एनडीआरएफ की लाइफ बोट में सवार होकर उफनाती नदी के बीच होते हुए भुआ शहीद गांव में पहुंचे.

सीएम योगी ने यहां भी प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया, उनकी परेशानी जानी और आश्वस्त किया कि उनके रहते किसी को कोई दिक्कत नहीं होने पाएगी. सीएम ने इस दौरान कई बच्चों को दुलारा अपनी गोद में खिलाया. यहां महिलाएं योगी को खूब आशीष लुटाती नजर आईं.


संबंधित खबरें

VIDEO: कमजोर दिलवाले न देखें..! Prayagraj में डिवाइडर से टकराई बेकाबू स्कॉर्पियो, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर

UP: योगी सरकार की पहल, बौद्ध-सिख श्रद्धालुओं के लिए दो तीर्थ यात्रा योजनाएं होंगी शुरू

UP में भीषण हादसा: संभल में दूल्हे की कार स्कूल की दीवार से टकराई, एक्सीडेंट में लोगों 8 की मौत

Uttar Pradesh Mango Festival 2025: तमाम चुनौतियों के बावजूद तकनीक का उपयोग कर आम के बागवानों ने किया शानदार प्रदर्शन: सीएम योगी

\