Uttar Pradesh: कैराना में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 4 की मौत- कई घायल
उत्तर प्रदेश के शामली के कैराना में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया है. हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कई अन्य लोग घायल हैं. कुछ लोग के मकान के मलबे में दबे होने की आशंका है.
उत्तर प्रदेश के शामली के कैराना में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया है. हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कई अन्य लोग घायल हैं. कुछ लोग के मकान के मलबे में दबे होने की आशंका है. पुलिस और स्थानीय लोग इन्हें निकालने में जुटे हुए हैं. पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट कैराना कस्बे में स्थित एक अचार बनाने की फैक्टरी में हुआ जहां अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे. उन्होंने बताया कि कुछ घायलों की हालत नाजुक है. Uttar Pradesh में मुरादाबाद जेल के कैदी पर धारदार चम्मच से हमला.
पुलिस ने बताया कि बचाव अभियान जारी है और अब तक घटनास्थल से चार शव निकाले जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार कैराना कस्बे में रजवाहे के किनारे पर स्थित पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार शाम करीब पांच बजे भीषण विस्फोट हुआ.
इस धमाके में एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. मिली जानकारी के अनुसार, धमाका इतनी तेज था कि वहां मौजूद बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ गए. हादसे के तुरंत बाद पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम जारी है.