लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद (Swami Chinmayanand) पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा को रंगदारी मामले में गिरफ्तार किए जाने की कड़ी आलोचना की है. अखिलेश ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोलते हुए कहा, "आखिरकार 'बेटी बचाओ' (Beti Bachao) भी एक जुमला ही साबित हुआ.
अखिलेश यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, "भाजपा नेता के खिलाफ साहस दिखाते हुए आवाज उठाने वाली बेटी को ही जेल भेजकर भाजपा ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है। आज देश की हर बेटी, बहन और मां भाजपा के इस शर्मनाक कृत्य से दुखी है। जबकि लोग कह रहे हैं देश में सब अच्छा है। निंदनीय! 'बेटी बचाओ' भी आखरिकार एक जुमला ही साबित हुआ. यह भी पढ़े: बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार स्वामी चिन्मयानंद का संत समाज करेगा बहिष्कार, बरी न होने तक रहेंगे समुदाय से बाहर
भाजपा नेता के ख़िलाफ़ साहस दिखाते हुए आवाज़ उठाने वाली बेटी को ही जेल भेजकर भाजपा ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है। आज देश की हर बेटी, बहन और माँ भाजपा के इस शर्मनाक कृत्य से दुखी है और लोग कह रहे हैं “देश में सब अच्छा है” — निंदनीय!
‘बेटी बचाओ’ भी आख़िरकार एक जुमला ही साबित हुआ।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 26, 2019
इससे पहले भी सपा मुखिया ने योगी सरकार को कानून व्यवस्था को लेकर कटघरे में खड़ा किया था.उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पता नहीं किस लोक में रहते हैं कि उन्हें प्रदेश की बदहाली दिखती नहीं, वे अपने ही सपनों में खोए रहते हैं.