उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में एक ट्रक शनिवार शाम सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराकर पलट गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई और आग में झुलसकर ट्रक चालक की मौत हो गई. सुमेरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) श्री प्रकाश यादव ने रविवार को बताया, "बांदा से रेत भरकर आ रहा एक ट्रक शनिवार शाम करीब 7.30 बजे मोटरसाइकिल सवारों को बचाने के चक्कर में टेढ़ा पारा गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराकर पलट गया, जिससे उसमें आग लग गई."
उन्होंने बताया, "ट्रक में सवार खलासी छोटा (21) और अनीस (20) ने कूदकर जान बचा ली, लेकिन ट्रक चालक विकास दुबे (24) उसी में फंसकर झुलस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई."
एसएचओ ने बताया, "शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है."