लखनऊ के उन्नाव जिले में तैनात डीआईजी चन्द्रप्रकाश की पत्नी के आत्महत्या करने की खबर सामने आ रही है. ख़बरों के अनुसार डीआईजी की पत्नी पुष्पा प्रकाश ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आसपड़ोस की मदद से उन्हें पास के लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुष्प प्रकाश की उम्र 38 वर्ष थी. मौत कारण आत्महत्या बतायी जा रही है. फिलहाल घटना स्थल से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है. यह भी पढ़ें: Hathras Gangrape: उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप का शिकार हुई लड़की की दिल्ली एम्स में मौत
यह घटना आज शनिवार करीब 11:00 बजे के आसपास की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. अपनी शुरूआती जांच में पुलिस इसे सुसाइड का मामला बता रही है. पुलिस का कहना है कि पुष्पा प्रकाश ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों की इसकी वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है. न ही मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है. पुलिस आगे की जांच में जुटी है.
वर्तमान में डीआईजी चंद्र प्रकाश उन्नाव में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में तैनात हैं. 2004 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी, चंद्र प्रकाश को जनवरी 2018 में DIG के पद पर पदोन्नत किया गया था. मार्च, 2018 में उनकी पोस्टिंग उन्नाव में हुई. बता दें कि डीआईजी चंद्र प्रकाश हाथरस जिले के चंदपा कोतवाली क्षेत्र से एक लड़की से गैंगरेप और हत्या के मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी टीम के सदस्य है.