Uttar Pradesh: यूपी में बारिश से फसल बर्बाद, सदमे से किसान की मौत

बेमौसम बरसात ने कई लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है. यूपी के रामपुर में 60 वर्षीय रईस खान अपने खेतों को देखने गए थे. खेत में अपनी 10 बीघा जमीन में पूरी तरह से पानी में डूबी धान की फसल को देखकर वो हैरान रह गए.

किसान/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

रामपुर (उत्तर प्रदेश), 26 अक्टूबर : बेमौसम बरसात ने कई लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है. यूपी के रामपुर में 60 वर्षीय रईस खान अपने खेतों को देखने गए थे. खेत में अपनी 10 बीघा जमीन में पूरी तरह से पानी में डूबी धान की फसल को देखकर वो हैरान रह गए. इस नुकसान को देखकर खान बेहोश हो गये और खेत में ही उनकी मौत हो गई. उनके परिवार को बाद में उनका शव खेत में मिला.

खान के चचेरे भाई ने कहा कि वह हृदय रोगी थे और धान के सीजन में गंभीर तनाव से जूझ रहे थे. लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र के कई किसानों की धान की फसल प्रभावित हुई है. अधिकारियों ने कहा कि किसानों को होने वाले कुल नुकसान का अभी भी आकलन किया जा रहा है. दूसरी ओर, शाहबाद के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) संजय तोमर ने कहा, "परिवार ने हमें उनकी मौत के बारे में सूचित नहीं किया है. अगर वे हमसे संपर्क करते हैं, तो हम उनकी सहायता के लिए उचित कदम उठाएंगे. हमें स्थानीय ग्रामीणों से घटना के बारे में पता चला है." यह भी पढ़ें: देश की खबरें | एएफसी महिला एशियाई कप का ड्रॉ गुरूवार को कुआलालंपुर में होगा

इस बीच, शाहबाद तहसीलदार, दिनेश कुमार ने कहा, "हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या उन्होंने कोई ऋण ले रखा था. यदि उनका परिवार पोस्टमार्टम और अन्य औपचारिकताओं का पालन करता है, तब उन्हें संबंधित सरकारी योजना के तहत कुछ वित्तीय सहायता मिल सकती है."

Share Now

\