लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बढ़ते कोरोना संक्रमण (COVID-19) के मद्देनजर कर्फ्यू को दो दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है. कोरोना कर्फ्यू (COVID Curfew) जो मंगलवार सुबह तक था उसे बढ़ाकर गुरुवार सुबह सात बजे तक कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल (Navneet Sehgal) ने बताया कि ''उत्तर प्रदेश में लगाया गया आंशिक 'कोरोना कर्फ्यू' 6 मई को सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया गया है. इस दौरान सभी बाजार बंद रहेंगे और आवागमन पर रोक रहेगी. Madhya Pradesh Curfew: भोपाल में कोरोना कर्फ्यू 10 मई तक बढ़ा दिया गया.
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने यह जानकारी दी है. इससे पहले आंशिक तौर पर लगाए कर्फ्यू की अवधि मंगलवार सुबह समाप्त हो रही थी. लेकिन नए आदेश के बाद अब मंगलवार और बुधवार को भी कर्फ्यू जारी रहेगा.
यूपी में बढ़ता कोरना संकट
Partial 'corona curfew' imposed in Uttar Pradesh extended till 7 am on May 6: ACS Information Navneet Sehgal
(file photo) pic.twitter.com/ntXSQESTYB
— ANI UP (@ANINewsUP) May 3, 2021
कोरोना कर्फ्यू के दौरान सार्वजनिक और निजी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी. इस दौरान सिमित अवधि के लिए फल, सब्जी, डेयरी और राशन जैसी जरूरी सामानों की दुकानें खुलेंगी. पेट्रोल पंप व गैस आपूर्ति और दवा की दुकानें पूरे समय खुली रहेंगी.
30,983 नए केस
उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस के 30,983 नए केस आए और संक्रमण से 290 मरीजों की मौत हो गई. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 290 संक्रमितों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि राज्य में 30,983 नये मरीज पाये जाने के बाद अब तक कुल मामलों की संख्या 13,13,361 हो गई है. राज्य में मिले 30,983 संक्रमितों की तुलना में पिछले 24 घंटे में 36,650 संक्रमित संक्रमण से उबरे हैं.