उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद के दो बड़े होटलों को क्वारंटीन सेंटर में बदला गया, 24 घंटे उपलब्ध रहेगी मेडिकल टीम
देश में कोरोना वायरस के दिन प्रतिदिन बढ़ते मामलों से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने गाजियाबाद शहर स्थित दो बड़े होटलों को कोविड-19 के मरीजों के लिए क्वारंटीन सेंटर में बदला है. इस क्वारंटीन सेंटर में 24 घंटे मेडिकल टीम लगाई उपलब्ध रहेगी.
लखनऊ: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन बढ़ते मामलों से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने गाजियाबाद (Ghaziabad) शहर स्थित दो बड़े होटलों को कोविड-19 (COVID-19) के मरीजों के लिए क्वारंटीन सेंटर (Quarantine Center) में बदला है. इस क्वारंटीन सेंटर में 24 घंटे मेडिकल टीम उपलब्ध रहेगी.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. भारत कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में तीसरे स्थान पर बना हुआ है. देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 10.38 लाख के पार पहुंच चुकी है. देश में पिछले 24 घंटों में एक बार फिर 34 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 34,884 नए मामले सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1919 नये प्रकरण : मौत का आंकड़ा 1084 पहुंचा
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, नए मामलों के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,38,716 हो गई है. पिछले 24 घंटों में इस घातक वायरस की वजह से 671 लोगों की मौत हुई है, इसी के साथ कुल मृतकों की संख्या 26,273 पर पहुंच गई है. अब तक इस महामारी से 6,53,751 लोग ठीक हुए हैं. देश में फिलहाल कोरोना के 3,58,692 सक्रिय मरीज हैं.