उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा है. बता दें कि आतंकवादियों के एनकाउंटर को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी (BJP) उन आतंकवादियों को गोली मारती है, जिन्हें कांग्रेस द्वारा बिरयानी खिलाई जाती है. दरअसल, राजस्थान में कराए गए प्री-इलेक्शन सर्वे में कांग्रेस को बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है, जबकि इस चुनाव में बीजेपी के हाथों से सत्ता की कमान छूटती दिखाई दे रही है.
बता दें कि देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर कांग्रेस और बीजेपी का एक-दूसरे पर हमला तेज हो गया है. दोनों पार्टियों में मचे इस चुनावी घमासान में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेज हो गया है. इसी कड़ी में आतंकवादियों के एनकाउंटर के मसले को उठाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उन आतंकवादियों को गोली मारी है, जिन्हें कांग्रेस ने बिरयानी खिलाई थी.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath took a jibe at the Congress in poll-bound Rajasthan saying that the BJP shoots down terrorists who were fed with biryani by the Congress
Read @ANI Story | https://t.co/3hpPkUxGxj pic.twitter.com/51tNavt3ON
— ANI Digital (@ani_digital) November 26, 2018
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधा हो, बल्कि इससे पहले भी हाल ही में मध्य प्रदेश के खुरई में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने एमपी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को सिर्फ मुस्लिमों का वोट चाहिए. यह भी पढ़ें: कांग्रेस को अली मुबारक, हमारे लिए बजरंगबली पर्याप्त है: योगी आदित्यनाथ
गौरतलब है कि देश के पांच राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम और राजस्थान में विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं. इन सभी राज्यों में मतदान के बाद चुनावी नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.