उत्तर प्रदेश: चंदौली में जिंदा जलाए गए युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- File Photo)

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला में जय श्री राम नहीं बोलने पर एक युवक को जला दिया गया था. जिसके बाद पीड़ित लड़के को इलाज के BHU में भर्ती कराया था. पीड़ित 70 फीसदी तक जल गया था. वहीं अब खबर आ रही है कि इलाज के दौरान पीड़ित लड़के की मौत हो गई. 17 साल के मृतक अब्दुल खालिक ने अपने बयान में कहा था कि कुछ लोगों ने जय श्रीराम का नारा लगाने के लिए कहा था. जिसे इनकार करने पर उन्होंने केरोसिन डालकर आग लगा दी. जिसके बाद एक बार फिर से ये मुद्दा तूल पकड़ने लगा है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि सोमवार को पुलिस ने कहा था कि, अब्दुल खालिक जली हुई अवस्था में घर पहुंचा. जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम भी फौरन घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने बताया कि झुलसे युवक ने घटनास्‍थल के बारे में कई बार बयान बदला. पुलिस ने तंत्र-मंत्र के चक्‍कर में आग लगने की बात कही थी. बयान में अब्दुल खालिक ने कहा है कि मनराजपुर गांव में कुछ लड़के थे, जिन्हों जबरन आग लगा दी. पीड़ित ने अस्पताल के कैमरा में लड़के ने बयान दिया कि जय श्री राम बोलने से मना करने पर उसे आग लगा दी गई.

यह भी पढ़ें:- उन्नाव रेप केस: योगी सरकार ने दुष्कर्म पीड़िता की दुर्घटना की जांच CBI को सौंपने की सिफारिश की

अब्दुल खालिक ने अपने बयान में कहा है कि "मैं दुधारी पुल पर टहल रहा था जब चार लोगों ने मेरा अपहरण कर लिया. उनमें से दो लोगों ने मेरे हाथ बाध दिए और तीसरा व्यक्ति मेरे ऊपर केरोसिन तेल डालने लगा। इसके बाद उन्होंने आग लगा दी और भाग गए." उसने बाद में कहा कि उसे 'जय श्री राम' बोलने के लिए मजबूर किया गया था. फिलहाल पुलिस ने मामाल दर्ज कर चुकी है और मामले की जांच कर रही है.