उत्तर प्रदेश: सरकारी ठेकेदार की हत्या के मामले में बीजेपी विधायक के खिलाफ दर्ज हुआ केस
फैजाबाद में एक सरकारी ठेकेदार की उसके घर में घुस कर की गई हत्या के बाद पुलिस ने एक भाजपा विधायक की इसमें कथित संलिप्तता को लेकर मामला दर्ज कर लिया है.
फैजाबाद: फैजाबाद (Faizabad) में एक सरकारी ठेकेदार की उसके घर में घुस कर की गई हत्या के बाद पुलिस ने एक भाजपा विधायक की इसमें कथित संलिप्तता को लेकर मामला दर्ज कर लिया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. आरोपी और गोसाईंगज से विधायक इंद्र प्रताप ने इस हत्या के मामले में अपनी किसी प्रकार की भूमिका से इंकार किया है.
पुलिस ने बताया कि ठेकेदार अजय प्रताप सिंह (40) की शाम चार बजे कौशलपुरी कॉलोनी में बने उनके निवास में हत्या कर दी गई. अजय के पिता राजकुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या में प्रताप का हाथ है.
यह भी पढ़ें- नैना साहनी तंदूर हत्याकांड: दोषी सुशील शर्मा को बड़ी राहत, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया तत्काल रिहाई का आदेश
फैजाबाद पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि प्रताप तथा दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. प्रताप ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उसका इस घटना से कोई संबंध नहीं है.