यूपी: कारोबारी ने किया थाने के सामने आत्मदाह का प्रयास, दरोगा निलंबित
उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के थाना टीपीनगर थाने के सामने स्पोर्ट्स कारोबारी रंजीत सिंह (Ranjit Singh) के आत्मदाह करने के मामले में विवेचक सब इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मेरठ जिले के थाना टीपीनगर थाने के सामने स्पोर्ट्स कारोबारी रंजीत सिंह (Ranjit Singh) के आत्मदाह करने के मामले में विवेचक सब इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार (Narendra Kumar) को सस्पेंड कर दिया गया है. जिला पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया शताब्दीनगर सेक्टर पांच निवासी स्पोर्ट्स गुड्स के ट्रेडिंग कारोबारी रंजीत सिंह ने बुधवार रात टीपीनगर थाने के सामने बाइक से पेट्रोल निकालकर खुद को आग लगा ली थी. गंभीर हालत में उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया.
परिजनों के मुताबिक, डॉक्टरों ने करीब 55 फीसदी शरीर झुलसना बताया है। ऐसे में उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में थाने के इंस्पेक्टर की भूमिका की भी जांच कराई जा रही है. पूरे मामले की जांच टीपीनगर थाने से क्राइम ब्रांच को दे दी गयी है