लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr Violence) में हुई हिंसा के मामले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने हिंसा के बाद घटना स्थल से गायब शहीद पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह (Inspector Subodh kumar Singh) के मोबाइल फोन ( Mobile Phone) को बरामद कर लिया है. उनके मोबाईल को पुलिस ने हिंसा के मुख्य आरोपी प्रशांत नट के घर से बरामद किया है. पुलिस को इसके अलावा आरोपी के घर से 6 और मोबाइल मिले हैं. प्रशांत नट बुलंदशहर हिंसा में मुख्य आरोपी है. बता दें कि उसको 27 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था.
बुलंदशहर के एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के गायब मोबाइल की तलाश जारी ही था. इस बीच उनके टीम को किसी एक सूत्र से उनके मोबाइल फोन की लोकेशन की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरूकिया तो मोबाइल फोन आरोपी प्रशांत नट के घर से बरामद किया गया. यह भी पढ़े: बुलंदशहर हिंसा मामले में ADG प्रशांत कुमार का बयान, कहा- हमने अपनी मर्जी से इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के परिवार वालों को डोनेट किए हैं 70 लाख रुपए
पिस्टल का अभी तक सुराग नहीं
घटना के बाद शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह का पिस्टल भी गायब है. जिस पिस्टल को लेकर एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव का कहना है कि फिलहाल अभी तक किसी प्रकार का सुराग नहीं मिल पाया है. लेकिन पिस्टल की तलाश उनकी टीम की तरफ से जारी है. यह भी पढ़े: बुलंदशहर हिंसा: गिरफ्तार फौजी जीतू ने माना की घटना स्थल पर वह मौजूद था, लेकिन उसने गोली नहीं चलाई
बता दें कि गोकशी के आरोप के बाद 3 दिसंबर 2018 को बुलंदशहर में हिंसा हुई थी. इस दौरान इन्स्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह समेत चिंगरावठी गांव के रहने वाले सुमित कुमार की हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद पुलिस ने करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था. उस एफ आई आर में प्रशांत नट का भी नाम है. जिसे पुलिस ने कुछ दिन पहले सिकंदराबाद से गिरफ्तार किया था.