यूपी: सरयू नदी में पलटी यात्रियों से भरी नाव, 1 की मौत और 3 लापता
उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के ऐली परसौली के पास पूर्वाह्न करीब 10 बजे एक नाव सरयू के कैफीघाट से गोण्डा के घोड़हन पुरवा जा रही थी. करीब 24 लोगों को ले जा रही वह नाव मझधार में तेज हवा के झोंके से डगमगाकर पलट गई.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोण्डा (Gonad) जिले के उमरी बेगमगंज क्षेत्र में मंगलवार को एक नौका के सरयू नदी (Sarayu River) में पलट जाने से उस पर सवार एक व्यक्ति की डूबकर मौत हो गयी तथा तीन अन्य लापता हो गये. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के ऐली परसौली के पास पूर्वाह्न करीब 10 बजे एक नाव सरयू के कैफीघाट से गोण्डा के घोड़हन पुरवा जा रही थी. करीब 24 लोगों को ले जा रही वह नाव मझधार में तेज हवा के झोंके से डगमगाकर पलट गई.
उन्होंने बताया कि नाव पर सवार रहे ज्यादातर लोग तैर कर बाहर आ गए. वहीं चार लोग डूब गये. ग्रामीणों के सहयोग से संदीप गुप्ता नामक शिक्षक का शव नदी से निकाला गया. सूत्रों ने बताया कि बाकी तीन लापता लोगों की तलाश की जा रही है. बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने गए BJP MP Ram Kripal Yadav की नाव पलटी
इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने राष्ट्रीय आपदा राहत बल से भी मदद लेने को कहा है.