Uttar Pradesh: यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बीजेपी चाहे जिस चेहरे पर चुनाव लड़े, जनता सत्ता से करेगी बेदखल

उन्होंने कहा कि बीजेपी को यह बताना होगा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए क्या किया. किसानों, बेरोजगारों, शिक्षित युवाओं, नौकरी पेशा लोगों के लिए क्या किया. पूरे पांच साल समाज का हर वर्ग प्रताड़ित रहा. पेट्रोल डीजल महंगा हुआ है. बीजेपी को बढ़ती हुई महंगाई पर जवाब देना चाहिए.

अखिलेश यादव (Photo Credits: ANI)

इटावा: समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निषाना साधा और कहा कि बीजेपी चाहे जिस चेहरे पर चुनाव लड़े लेकिन जनता उसे सत्ता से बाहर कर देगी. पूर्व मुख्यमंत्री शनिवार को सैफई में मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर करने जा रही है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किसके चेहरे पर चुनाव लड़ रही है. पूरे कार्यकाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) चुनाव से पूर्व किए गए किसी वायदे को पूरा नहीं कर पाए. जनता बीजेपी से यह जानना चाहती है कि पिछले संकल्प पत्र में उन्होंने जो वायदे किए थे उनको पूरा क्यों नहीं किया. Akhilesh Yadav Attacks Yogi Govt: यूपी में बढ़ते आपराधिक मामलों को लेकर अखिलेश यादव का योगी सरकार पर बड़ा हमला, कहा-यूपी में अपराध बेलगाम हो गया है

उन्होंने कहा कि बीजेपी को यह बताना होगा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए क्या किया. किसानों, बेरोजगारों, शिक्षित युवाओं, नौकरी पेशा लोगों के लिए क्या किया. पूरे पांच साल समाज का हर वर्ग प्रताड़ित रहा. पेट्रोल डीजल महंगा हुआ है. बीजेपी को बढ़ती हुई महंगाई पर जवाब देना चाहिए.

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बारे में कहा कि जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव में जनता ने बीजेपी को नकार दिया है. इनके सदस्य नहीं जीते जिसके परिणाम सभी के सामने हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए बीजेपी चुनाव नहीं लड़ रही है. जिलों के कप्तान और जिलाधिकारी चुनाव लड़ रहे हैं.

ज्ञात हो कि सैफई परिवार में बेटी की शादी के कार्यक्रम में मुलायम परिवार का पूरा कुनबा शनिवार को एकत्र हुआ. विवाह की खुशी के बीच हर किसी की निगाह परिवार में आपसी संबंधों पर टिकी रही, खास तौर पर प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव अपने भाई की पौत्री दीपाली की शादी समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार को अपने बेटे अखिलेश यादव के साथ सैफई पहुंचे.

रविवार को होने वाले विवाह समारोह में जहां सपा का पूरा कुनबा आ गया है वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के भी परिवार के साथ पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. सैफई महोत्सव के संस्थापक दिवंगत रणवीर सिंह यादव की बेटी और पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव की बहन दीपाली का रविवार को विवाह है. इसमें शामिल होने के लिए शनिवार दोपहर बाद हवाई जहाज से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव सैफई हवाई पट्टी पहुंचे. प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी पहुंच गए.

कोविड प्रोटोकॉल के चलते सीमित संख्या में लोगों को आमंत्रित किया गया है. शादी में तेज प्रताप के ससुर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, सास राबड़ी देवी, साले तेजस्वी यादव और तेज प्रताप के भी शामिल होने की भी उम्मीद जताई जा रही है.

Share Now

\