
Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. राज्य में बीजेपी अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं. वहीं नए मंत्रिमंडल में शामिल यूपी के सात केंद्रीय मंत्रियों के जिम्मे भी जिम्मेदारियां होंगी. 15 अगस्त के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल किए गए सभी 43 नए मंत्री जनता से सीधे संवाद करने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में जाएंगे.
वहीं इस मामले में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी नए केंद्रीय मंत्रियों को 15 अगस्त के बाद जनता से सीधे जुड़ने का निर्देश भी दिया है. नए केंद्रीय मंत्रियों को जेपी नड्डा द्वारा लिखे पत्र में ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ निकालने का भी निर्देश दिया गया है.
अधिक से अधिक लोकसभा क्षेत्र कवर करने के निर्देश
बीजेपी ने अपनी जन आशिर्वाद यात्रा के लिए एक रोडमेप भी जारी किया है. इसके लिए जेपी नड्डा के निर्देश पर बीजेपी महामंत्री तरुण चुग ने सभी 43 मंत्रियों को एक निर्देश पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि इस जन आशीर्वाद यात्रा के लिए 300 से 400 किलोमीटर की दूरी तय करनी है. नए मंत्रियों को इस तरह के कार्यक्रम बनाने का निर्देश दिए गए हैं जिसमें वे कम से कम 3 से 4 लोकसभा क्षेत्र और 4 से 5 जिलों को कवर कर सकें.
जन आशिर्वाद यात्रा का रोडमेप
रोडमेप के मुताबिक, इस जन आशीर्वाद यात्रा में प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों, साधु-संतों, इलाके के प्रसिद्ध सामाजिक नेता, साहित्यकार, समाजसेवी, पूजनीय और दर्शनीय स्थल, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, शहीदों के परिजनों और विभूतियों के घर को अवश्य शामिल करने और वहां जाने का निर्देश दिए गए हैं.
जेपी नड्डा ने दिए निर्देश
इस मामले में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से कहा गया है कि केंद्रीय मंत्रियों को अपने यात्रा के दौरान केंद्र सरकार की आंतरिक, राष्ट्रीय,आर्थिक, सामाजिक, जन स्वास्थ्य, आत्मनिर्भर भारत, रोजगार जैसे लोगों के हितैषी नीतियों के पोस्टर बैनर का भी प्रयोग करना है.
16 अगस्त से जन आशीर्वाद यात्रा
सभी नए केंद्रीय मंत्रियों को 16-17 अगस्त और 19-20 अगस्त के बीच जन आशीर्वाद यात्रा निकालने के निर्देश दिए गए हैं. जन आशीर्वाद यात्रा के लिए अलग-अलग राज्यों के प्रभारी नियुक्त किये गए हैं. इसके लिए दिल्ली और उत्तर प्रदेश की ज़िम्मेदारी तरुण चुग को मिली है. उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए यहां से आने वाले 7 केंद्रीय मंत्रियों के जिम्मे भी अहम जिम्मेदारी होगी.
यूपी में 80 लोकसभा, 403 विधानसभा सीट
बता दें कि नए मंत्रिमंडल में यूपी से सबसे ज्यादा 7 मंत्री बनाये गए हैं. राज्य में वर्ष 2022 की शुरुआती महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राज्य के इन 7 मंत्रियों के चयन में जातीय समीकरण और क्षेत्रीय संतुलन के साथ डैमेज कण्ट्रोल का भी ख्याल रखा गया. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट है जबकि 403 विधानसभा सीट हैं.