UP: सीएम योगी के प्रस्तावित मेरठ दौरे से पहले रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
रेल पुलिस (Photo Credits: PTI/File)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के प्रस्तावित मेरठ (Meerut) दौरे से पहले मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. एक धमकी भरा डाक पत्र स्टेशन मास्टर को प्राप्त हुआ है. इसके बाद प्रशासन और रेल पुलिस एक्शन में आ गई है. स्टेशन परिसर और ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जबकि सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया है. मुंबई के टीवी चैनल को बम विस्फोट की धमकी देने संबंधी मेल भेजने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को मेरठ के दौरे पर आने वाले है. लेकिन ठीक इससे पहले मेरठ के रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से अधिकारीयों के हांथ पांव गए. चिट्ठी मिलने के बाद से ही चेकिंग तेज की गई और पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चौकसी बढ़ा दी गई है. कई रेलवे स्‍टेशनों पर जीआरपी, आरपीएफ और डाग स्क्वाड को सुरक्षा में तैनात किया गया है.

इससे पहले द‍िवाली से कुछ दिन पहले ही लखनऊ, वाराणसी, अयोध्‍या समेत उत्तर प्रदेश के 46 रेलवे स्‍टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस खुफिया अलर्ट से रेल महकमे में हड़कंप मच गया था और अलर्ट के बाद सभी रेलवे स्‍टेशनों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी.

बीते 28 अक्टूबर को वाराणसी के पित्रकुंड तालाब के पास राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक शाखा के दौरान देसी बम फेंके गए थे. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरएसएस के एक पदाधिकारी विजय जायसवाल ने पुलिस को सतर्क किया कि उनकी 'शाखा' के दौरान कुछ देसी बम फेंके गए थे और बम विस्फोट के बाद हंगामे के बीच वह जमीन पर गिरने के बाद घायल हो गए थे. शिकायत के अनुसार, जायसवाल ने पुलिस को सूचित किया कि वह पित्रकुंड तालाब के पास एक 'शाखा' चला रहे थे, तभी उनके पास एक बम गिरा. यह सुनिश्चित करने के लिए कि इससे किसी को नुकसान न हो, उन्होंने तुरंत इसे पास के तालाब में फेंक दिया. कुछ ही मिनट बाद एक और बम उसके पास गिरा और फट गया. धमाका होने के कारण वह जमीन पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए.