लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की आगरा सेंट्रल जेल (Agra Central Jail) के दस और कैदी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए है. एक साथ दस कैदियों का कोविड-19 (COVID-19) परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद ताज शहर में हड़कंप मच गया है. जेल प्रशासन के मुताबिक सभी संक्रमित कैदी 6 मई को मिले एक अन्य पॉजिटिव कैदी के संपर्क में आए थे और क्वारंटाइन में रखे गए थे.
उत्तर प्रदेश डीजी (जेल) आनंद कुमार (Anand Kumar) ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बताया कि बीते 6 मई को आगरा सेंट्रल जेल में एक कैदी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद उसके करीबी संपर्क में रहे 14 कैदियों को आइसोलेट कर अलग बैरक में रखा गया था. इनमें से 10 कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले है. अब उस बैरक में 98-102 अन्य कैदियों दूसरे अहाते में शिफ्ट कर उनकी टेस्टिंग की जा रही है. उत्तर प्रदेश में दिल का दौरा पड़ने से जेल में कैद तबलीगी जमाती नसीम अहमद की हुई मौत
An inmate of Agra Central Jail was tested positive for #COVID19 on May 6. Now, 10 other inmates, who were in his close contact, have been found positive. 98-102 other inmates of their barrack will also be tested for the disease: Uttar Pradesh Director General (Prison) Anand Kumar pic.twitter.com/S5esQg04tR
— ANI UP (@ANINewsUP) May 13, 2020
शनिवार को आगरा सेंट्रल जेल के एक 60 वर्षीय अपराधी का कोरोना परीक्षण पॉजिटिव आया था. उसकी एसएन मेडिकल कॉलेज (एसएनएमसी) में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी. जेल अधिकारियों के अनुसार अपराधी को उच्च रक्तचाप की समस्या थी और ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. उसके नमूने एकत्र किए गए और 4 मई को परीक्षण के लिए भेजे गए. 6 मई की शाम को उसमें कोविड -19 संक्रमण की पुष्टि हुई थी. कोरोना वायरस: योगी ने दिये आगरा, मेरठ और कानपुर में उच्च स्तरीय दल भेजने के निर्देश
उल्लेखनीय है कि देश के मुख्य पर्यटक स्थल में से एक आगरा में कोरोना वायरस पांव पसरता चला जा रहा है. अब तक यहां 764 से अधिक मामलों की पुष्टी हुई है. जबकि 326 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके है. पूरा आगरा शहर कोरोना हॉटस्पॉट की श्रेणी में रखा गया है.