Uttar Pradesh : हाउस टैक्स हाफ-वाटर टैक्स माफ नारे के साथ यूपी नगर निकाय चुनाव में उतरेगी आप - संजय सिंह
चुनावी तैयारियों में तेजी लाने के लिए पार्टी ने 763 नगर निकायों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. साथ ही, वार्ड, मेयर और चेयरमैन स्तर पर प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. अभी तक वार्ड व चेयरमैन के 270 प्रत्याशियों के नाम लगभग तय हो गए हैं.
नई दिल्ली, 7 अप्रैल: आम आदमी पार्टी (AAP) उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ के नारे के साथ मैदान में उतरेगी. आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है कि यूपी के 17 नगर निगमों और 763 नगर निकायों में चुनाव लड़ेगी. चुनावी तैयारियों में तेजी लाने के लिए पार्टी ने 763 नगर निकायों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. साथ ही, वार्ड, मेयर और चेयरमैन स्तर पर प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. अभी तक वार्ड व चेयरमैन के 270 प्रत्याशियों के नाम लगभग तय हो गए हैं. शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने यह जानकारी दी. यह भी पढ़ें: UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव में OBC आरक्षण पर आयोग की रिपोर्ट वेबसाइट पर करे अपलोड: हाईकोर्ट
संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के नगर निकाय में आरक्षण में लंबे विवाद के बाद सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव कराने की अनुमति दे दी है. अब उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है. सीटों के आरक्षण भी घोषित हो गए हैं. लोगों से आपत्तियां मांगने की तिथि भी पूरी हो चुकी है. अब यह लगभग तय हो चुका है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश में नगर निकाय के चुनाव की घोषणा होगी. उत्तर प्रदेश के अंदर आम आदमी पार्टी 763 नगर निकायों में चुनाव लड़ेगी. साथ ही राज्य की 17 नगर निगम में भी आप चुनाव लड़ेगी. 763 नगर निकायों के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने प्रभारी घोषित कर दिए हैं.
संजय सिंह ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में वार्ड, मेयर और चेयरमैन के पद के प्रत्याशियों के लिए चयन की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है. प्रदेश के संगठन की तरफ से अभी तक वार्ड के स्तर पर और चेयरमैन के चुनाव के लिए लगभग 270 नाम प्रस्तावित किए हैं. उन्होंने कहा कि अब जब भी उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की घोषणा होगी तो हाउस टैक्स हाफ - वॉटर टैक्स माफ नारों के साथ आम आदमी पार्टी चुनाव में उतरेगी.