लखनऊ (Lucknow) के बाहरी इलाके में एक 10 वर्षीय किशोरी की सड़ी-गली लाश मिलने की जानकारी सामने आई है. 8 नवंबर से लापता इस लड़की का शव (Dead Body) उसके घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर गुरुवार की शाम को गोसाईंगंज क्षेत्र में पाया गया था. शव के बाएं पैर को शायद किसी जंगली जानवर ने खा लिया था. पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोगों ने शव को देखकर उन्हें सूचना दी, लेकिन वे शव की पहचान नहीं कर पाए.
वहीं पीड़ित परिवार ने बच्ची की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने लड़की के भाई को बुलाया, जिसने अपनी बहन की पहचान उसके लाल फ्रॉक से की. लड़की के पिता की एक मीट की दुकान है.
यह भी पढ़ें: इस सिंगर की सड़क हादसे में हुई मौत, गंभीर रूप से घायल पति का अस्पताल में चल रहा इलाज
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. रिपोर्ट में उसकी गला दबाकर हत्या करने का भी खुलासा हुआ है. लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा, "पोस्टमार्टम जांच की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि लड़की की मौत गला घोंटने के कारण एक सप्ताह पहले हो चुकी है. वहीं रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न के सबूत नहीं मिले."