Uttar Pradesh: अलीगढ़ में जहरीली शराब से 5 और मरे, मरने वालों की संख्या 17 हुई, 5 अधिकारी निलंबित
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Wikimedia Commons)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) में देशी शराब ( Country Liquor) के ठेके से शराब का सेवन करने वाले 17 लोगों की मौत हो गयी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस प्रकरण में सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया था. इस मामले में अब पांच लोगों को निलंबित किया जा चुका है. मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश पर अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी (Sanjay R Bhusreddy) ने अलीगढ़ के जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा (Dheeraj Sharma), आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 राजेश कुमार यादव (Rajesh Kumar Yadav) तथा प्रधान आबकारी सिपाही अशोक कुमार (Ashok Kumar) और राना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.  UP: कोरोना से जंग जीतने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 को दिए अहम दिशानिर्देश

अलीगढ़ में देशी शराब में 17 लोगों की मौत के मामले में तीन के निलंबन के बाद दो और को निलंबित किया गया. अब तक कुल पांच का निलंबन हो गया है. बाद में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-चार तथा आबकारी सिपाही रामराज राना को भी निलंबित किया गया है. उप अबकारी आयुक्त ओपी सिंह ने बताया कि अलीगढ़ जिले में दो थाना इलाकों में दो ट्रक ड्राइवर समेत 17 लोगों की मौत हो गई है. जबकि अन्य कई लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं. इस मामले में पांच लोगों पर कार्रवाई भी की गयी है.

वहीं, मुख्यमंत्री ने मामले का संज्ञान लिया है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. योगी ने प्रदेश के गृह तथा आबकारी विभाग के शीर्ष अधिकारियों को अपने सरकारी आवास पर तलब कर बेहद सख्त लहजे में एक्शन का निर्देश दिया था.

गौरतलब हो कि मामला अलीगढ़ जिले के लोधा थाना इलाके के करसुआ, निमाना, हैवतपुर और अंडला गांव का है. बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूरी पर आईओसी का गैस बॉटलिंग प्लांट है. प्लांट के ठीक सामने करसुआ और अंडला गांव हैं. दोनों गांवों में एक ही ठेकेदार के दो छोटे ठेके हैं. गुरुवार को लोगों ने यहां से शराब खरीदकर पी थी. शराब पीने के बाद अचानक लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. जिससे अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है.