यूपी लौटे 1041 प्रवासी कोरोना वायरस से संक्रमित, राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 5,175 हुई
योगी सरकार के अधिकारियों ने पहली बार आंकड़े जारी करते हुए बताया कि कोविड-19 के मामले राज्य में प्रवासियों के आगमन के कारण बढ़ रहे है. इसकी तुलना में दिल्ली के निज़ामुद्दीन की घटना से जुड़े पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,304 है.
लखनऊ: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में प्रवासी श्रमिकों (Migrant Worker) का पहुचना जारी है. जिस वजह से राज्य में जानलेवा वायरस के मामले बढ़ते जा रहे है. बताया जा रहा है कि अन्य राज्यों से घर लौटने वाले अब तक ऐसे 1,041 प्रवासी कोविड-19 से संक्रमित मिले है.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक दूसरे राज्य से आए कुल 1,041 प्रवासियों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसके साथ बुधवार तक राज्य में कोविड-19 के कुल 5,175 मामले सामने आए है, जबकि मरने वालों की संख्या 127 पहुंच गई है. उत्तर प्रदेश: हापुड में दो मजदूरों को रेलवे फाटक के पास जमीन पर रोल करवाते दिखे 2 पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई
जबकि योगी सरकार के अधिकारियों ने पहली बार आंकड़े जारी करते हुए बताया कि कोविड-19 के मामले राज्य में प्रवासियों के आगमन के कारण बढ़ रहे है. इसकी तुलना में दिल्ली के निज़ामुद्दीन की घटना से जुड़े पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,304 है. उत्तर प्रदेश के बहराइच में कोविड-19 के 10 नये मामले
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में बुधवार को मिले कुल संक्रमित 249 मामलों में से 50 केवल बाराबंकी से है. सभी प्रवासी श्रमिक है और हाल ही में बाराबंकी लौटे थे. जबकि अयोध्या से 21 केस, इटावा से 15 केस, प्रयागराज से 12 केस, प्रतापगढ़ से 11 केस और रामपुर से 10 ने मामले पाए गए. अब तक कुल 43,625 प्रवासियों की जांच की गई है. जबकि 5.36 लाख से अधिक आशा कार्यकर्ताओं (ASHA Workers) की निगरानी में हैं.